प्रिय प्रिय प्रिय!
बहुत सारा प्यार-
स्वीकार करने की हिम्मत
और
सुधार ... read more
बंद घड़ी-सी हो गई है ज़िंदगी मेरी
वक्त तो चल रहा है
परंतु....
मैं ठहर-सी गई हूं-
कलम-सी ज़िंदगी में
स्याही की सांसें कम हो रही हैं
पता नहीं
जीवन के अंतिम प्रश्न को
पूरा कर पाएंगी या नहीं.......-
कच्चे धागों-सी जिंदगी में
सिर्फ गांठे ही गांठे हैं
खोलूं तो टूंट जाएंगी
न खोलूँ तो रुंध जाएंगी....
-
मेरे जीवन में तुम्हारा आना
पाली, प्राकृत जैसा है
जिसे न आज तक मैं
पढ़ पाई,ना समझ....-
निबिड़ रात्रि में,
जिसने भी मेरा ग़म सुना
चिंताओं से उसके अंतर्नेत्र
सजल हो गए
शायद अंबर को भी
अपने कष्टों से परिपूर्ण दुनिया
से साक्षात्कार करवाना पड़ेगा....-
हज़ार खुशियां सिमट आए तेरे दामन में..
तेरी जिंदगी यूं खुशगवार हो जाए ...
तेरे लिए है दी कि ये दुआ "नेहू"
तेरी हयात भी मिस्ल-ए-बहार हो जाए....
प्यारी सखी,बहन, वाई क्यू की मशहूर कवयित्री "मृणालिनी" को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!💐-