नहीं होता चीजों की कदर
जब वो पास होते हैं-
Priti
(P®íťį❤)
11 Followers · 8 Following
Wřôťé öwñ ßťôŕÿ 📝
Wřîťęŕ ✒
Łø'ê ťò ßmîłë😊
Wřîťęŕ ✒
Łø'ê ťò ßmîłë😊
Joined 5 October 2019
12 JUN 2020 AT 19:40
Sach kahu to
Me akeli hi kafi hu
Khud ko sambhalne ke liye
Na kisiki sahara chahiye mujhe
Na hi koi chahiye mujhe
-
10 JUN 2020 AT 20:58
भिड़ में मेरी हाथ थामा कर
कुछ पल मेरी साथ गुजारा कर
तेरी हर परिसानी,
दुःख को मेरी साथ बाँटा कर-
9 JUN 2020 AT 20:33
ये सब कुछ जो हो रही हैं
लेकिन जो आगे होने वला है
वो सब कुछ तो
मेरे बस मे हो सकती है
-
9 JUN 2020 AT 19:57
कभी गुस्सा हो जाउ तो
मुझे मना लेना ।।
कभी लड़खड़ा ने लगु तो
मुझे सँभाल लेना ।।
बस एसे ही मुझसे
प्यार करते रहना ।।-
8 JUN 2020 AT 14:19
हो सके तो भुल जाना
मे तुम्हाारी आज नहीं हूँ
कभी वक़्त मिले तो सोचलेना
मुझे भुल ने के लिये तुम्हें
कीयु केहे रही हूँ
😊😊
-
7 JUN 2020 AT 20:24
वो ही सब कुछ है ,
लेकिन याद रखना
तुम से भी बडा कोइ है
जो सारि संसार को चलाते है ।।
🙏भगवान 🙏-