काश
काश मे आपके कानो की बाली होता,
आप चला करती और मे ख़ुशी से हिला करता.-
तुम्हे देखते ही मोहोब्बत हो जाती है हर बार,
बात करते ही टुकड़े दिल के होते है हर बार.
-
वो पूछते है हमसे हमें ठंड नई लगती,
अब उन्हें कौन समजाये
उनके यादो की गर्मी हमें ठंडा होने नई देती ✍️-
ढूढोगे मुझे दुनिया की भीड़ मे,
में कहा मिल पाउगा ,
दूढ मुझे अपने दिल की ज़िल मे,
तुम्हारे ही प्यार मे डूबा मिल जाउगा ✍️....-
वो बात गई,
वो मुलाक़ात गई,
तेरी यादो से भरी रात भी गई,
अब मे हु
मेरी तन्हाई है,
मेरी पहली मोहोब्बत चाय ने ही मेरी अभी तक जान बचाई है-
ऐ हुस्न तेरे हुसन का सुक्रिया
मेरे अंदर के हुनर को जिन्दा कर दिया
शब्दो को पिरोया जब हुस्न मे,
तो लफ्जो की जड़ी ने हमें सायर कह दिया ✍️...-
माना......
लाजवाब हो तुम,
माना......
लाजबाब हो तुम,
पर
मेरे हर सवाल का जवाब हो
तुम..... ❤️✍️-
उसकी चाहत ने इस कदर रुला दिया,
हम खामोश रहे उसने कमज़ोर बना दिया,
उसकी याद मे झुक गए हम,
वरना हम तो वो थे जिसने ज़माना झुका दिया।-
अब टूट गया दिल मेरा तो,
उनसे शिकायत क्या करे ..
हम तो वाकेफ थे इश बात से,
वो गुस्सा होने पर हर चीज़ तोड़ देते है.✍️-
हर राह को राही मिलेगा,
तुझे अपना साथी मिलेगा,
मत कर इतज़ार किसीका...
तुझे कोई तेरे लिए बेक़रार मिलेगा.✍️-