“Exams, Exams, Exams.
I don't like it.
I avoid.
But,
Exams like me,
I can't avoid.”-
शायर नहीं हूं..!
लेकिन
दर्द लिखता हूं...!!
Insta- @princeroshan01
“Exams, Exams, Exams.
I don't like it.
I avoid.
But,
Exams like me,
I can't avoid.”-
सिर्फ वो लोग आपकी परवाह करते हैं....!
जो आपको तब भी सुन सकते हैं, जब आप चुप होते हैं....!!!!-
मिज़ाज में थोड़ी सख़्ती लाज़िमी है हुज़ूर...!
लोग पी जाते अगर समंदर खारा न होता...!!-
यह शुद्ध झूठ है कि पैसों से कुछ नहीं होता।
Your money decides your respect.-
बस अगले "मोड़" पर..."सुकून" होगा.....!
चल "जिंदगी"...थोड़ा सा और "चलते" हैं...!!-
कभी नीलम, कभी हीरा कभी पुखराज मे ढ़लने वाले...?
हम ने ........पत्थर भी चुने....तो रंग बदलने वाले...!!!-
हमने उसे छोड़ना ही मुनासिब समझा,
क्यूंकि हम उसे बांट नहीं सकते थे..!!-
किसी ने कहा कि तुम अच्छा लिखते हो
उसने पढ़ा क्या था ये बताया ही नहीं...-