परिंदा   (Raja ✍️😊🖤)
495 Followers · 260 Following

read more
Joined 16 September 2020


read more
Joined 16 September 2020
13 JUL AT 0:12

मोहब्बत की चिंगारी ऐसी लगी, दिल में जो धधकती रही,
ना बुझी कभी, ना कम हुई, बस हर पल जलती रही।

-


12 JUL AT 23:54

ना चाहना भी उसकी चाहत रही है
घेरों से मुलाकाते ज्यादा रही है
भूल जाना तो मुमकिन है उसके लिए
यही राते तो हमारी पाली हुई है

-


12 JUL AT 0:03

आग दिखे तो दिख जाती है राख भी
सिर्फ धुआं है तो ना दिखती राख कभी।।

-


8 MAR AT 14:27

आप सभी दोस्तों को शुक्रिया काफी समय से में आप सबके साथ जुड़ा हुआ था पर अब मैं यहां से जा रहा हूं भगवान ने चाहा तो फिर कभी मिलेंगे

-


23 FEB AT 13:48

दूर रह के भी करीब हूं मैं हां बहन थोड़ा नजदीक हूं मैं
रिश्ता इतना खास हैं अपना हर पल तुम्हारे दिल में हूं मैं

-


16 FEB AT 15:17

आज तो अपनों ने ही लकड़ियों जमा कर ली
जाने अनजाने में मेरी मुराद पूरी कर दी

-


15 FEB AT 21:03

कश्तियां ले चुकी हमें उस जगह पे
जहां कल के दिन मौत लिखी थी

-


30 JAN AT 22:42

ज़िक्र से नहीं....
फ़िक्र से पता चलता है अपना कौन हैं 😔

-


30 JAN AT 22:34

हादसे गवाह है
जिंदगी का कोई भरोसा नहीं...💯

-


30 JAN AT 18:17

मुस्कुराते रहा में पढ़ पढ़ के
हजार सपने दिल में दफन थे मेरे
जब खामोश हुआ तो रोती हुई दुनिया दिखी
एक सफेद कफ़न में दफन करके

-


Fetching परिंदा Quotes