मीलों का फासला है तेरे मेरे दरमियां
पर तेरी प्रेशानी का एहसास
मेरा दिल हिला जाता है
यू तो बात नहीं होती अब तेरे मेरे बीच
पर फिर भी बिना कहे तेरे हर दुख
का एहसास मेरे दिल में आ जाता है।
-
अकेले आए थे अकेले ही जाना है,
क्या खोया हमने क्या ही पाना है।
सांसे तो कब की रुक चुकी है
मर्ना तो सिर्फ एक बहाना है।-
जैसे पानी तो बह जाना है
ये वक्त्त भी तो बह जाना है।
कुछ पल हैं मेरे पास
जो तेरे संग बिताने हैं
पर ये कुछ पल भी तो बीत ही जाने हैं
और फिर कभी लौट के ना आने हैं।
तुमने मैने हम सबने आगे बड़ ही जाना है,
और इस वक्त्त ने पीछे रह ही जाना है।
मुस्किल है आने वाला दौर,
पर ये दौर भी कट ही जाना है।
रह जाएगा तो बस तेरा मेरा प्यार
हमारा प्यार!
क्युंकि प्यार साथ का मोह्ताज़ नही।
-
जरा सा वक्त्त माँगा था हमने आपसे, पर ऐ- खुधा वक्त्त के नाम पर हमें बहुत सारा दर्द दे दिया।
-
जितनी साँसें हमें मिली हैं,
वो तो तुम्हारे नाम हमने कर दी हैं।
ये जो खुशियां रब्ब ने हमें दी हैं,
वो तो हमने तुम्हारे लिए माँग ली हैं।
ये दिल जो हमारे सीने में धडक रहा है,
वो दिल भी तो तेरे हवाले हमने कर दिया है।
हमारा कुछ बचा है तो वो है ये शरीर,
जिसके मिटटी होने के इंतज़ार हम कर रहे हैं।-
I still don't have courage to loose you, although i know it from very first day we can't live together forever ...😭😭😭
-
ਮੇਰੀਆ ਅੱਖਾਂ ਪੜ ਲੈ ਤੂੰ ਸਜਣਾ,
ਨਾਲੇ ਪੜ ਲੈ ਜੋ ਗੱਲਾਂ ਦਿਲ ਦੀਆਂ ਨੇ।
ਅਸੀਂ ਤੈਨੂੰ ਓਸ ਦਰ ਤੇ ਵੀ ਜਾ ਕੇ ਮੰਗਿਆ,
ਜਿੱਥੇ ਸਾਨੂੰ ਆਪਣੇ ਲਈ ਵੀ ਠੋਕਰਾਂ ਮਿਲਦੀਆਂ ਨੇ।-
दिल की रहों से गुजरते हुए,
ये किस मोड़ पर आ गए हैं हम।
ना तेरे साथ चल सकते हैं,
और ना तेरे बिन।-