Do not expect anything from anyone, because everyone will use you.
-
Prioritize Your Peace
Indian
Bhuian
Humanist
ॐ सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामयाः
सर्व... read more
दिल से जिसका इजहार किया करते थे हम
जिनका हर दिन दरवाजे पर इंतजार किया करते थे हम
फिर हमें देखकर वो भी मुस्कराया करते थे हम पर
वो तो यूं ही मुस्कराया करते थे
लेकिन अपनी ही गलती से प्यार समझ बैठे थे हम
-
जिसको मेरी तारीफ करनी है करें, मेरी बदनामी करनी है करें,
लेकिन जिसको जो भी करनी है
सर-ए-आम करें !-
खुदा ने खुद मेरे लिए तुझे बनाया होगा
तभी तो तेरे मेहंदी बाले हाथों पर मेरा नाम आया होगा ।-
"थोड़ा संभल के"
मेरे व्यक्तित्व की तुलना कभी मेरे व्यवहार से मत करना क्योंकि मेरा व्यक्तित्व तो मैं हूं,
और मेरा व्यवहार आप पर निर्भर करता है!-
कभी गम होगा तो कभी खुशी होगी
मेरे दोस्त अगर जिंदगी है तो हर समस्या हल होगी !
- डॉ. प्रिंस सिद्धार्थ-
लोग क्या कहते है हाथ की रेखाएं क्या कहती है,
हमें फ़र्क नही पड़ना चाहिए!
भाग्य के भरोसे ना बैठ कर, हमें अपने कर्म करने चाहिए!
- डॉ. प्रिंस सिद्धार्थ-
पहुंचेंगे मंजिल तक थोड़ा धैर्य रख लें,
संघर्ष है जिंदगी थोड़ा संघर्ष कर लें !
- प्रिंस सिद्धार्थ-