जो इश्क की नज्में लिखता नहीं,
वो इश्क की बातें क्या जानें,
जो अब तक किसी से बिछुड़ा नहीं,
वो तन्हा रातें क्या जानें ।
-
आशिकों की महफिल में अब बच्चे आने लगे हैं ...
इन लडकिय... read more
सिगरेट जलाई तो ये बात समझ आयी मुझको,
कि किस तरह तेरी तन्हाई खा गयी मुझको!!
कस लगाता हूं तो दम निकलता जाता है,
दे रहा है कौन भीतर से यू दुहाई मुझको!!
दो कोई ऐब ऐसा जो इश्क़ से बढ़कर हो,
इस तड़प से मिल जाए बस रिहाई मुझको!!
आंखों का लाल रंग वयां करे है कमी तेरी,
सय हो कोई बस तू ही दे दिखाई मुझको!!
दिल है कि बेबजह यूही धड़कता रहता है,
किसी को भूलने की चाहिए दवाई मुझको!!
फला का मशवरा फला फला से है बेहतर,
जरूरी बात पर बिल्कुल ना दे सुनाई मुझको!!
अब तो कदम कदम पर सांस फूल जाती है,
ना जाने कब ज़िस्म मेरा देगा रिहाई मुझको!!-
●▬▬▬▬ஜ۩۞۩ஜ▬▬▬▬•√
कितने अल्फ़ाज़ो को बयां किया कागज़ पर,
मगर इनकी शायद तुमसे मुलाकात नहीं होती।
जज़्बातों से लिखी गई हो जो ग़ज़ल,
उसके आगे कोई कहानी सदाबहार नहीं होती।
दिल से पुकारा करते हैं अक्सर ये अहसास,
पर शायद इन एहसासों की आवाज़ नहीं होती।
और स्याह रात के अंधेरे में बातों का सिलसिला,
तेरी आंखों के आगे चांदनी चमकदार नहीं होती।
चलो मान लिया ख्वाबों में सजा रखा है हमें,
पर ये क्यूं बार बार मिन्नते दिल के पार नहीं होती।
रूह ए अल्फ़ाज़ ने अच्छे से पढ़ा है इन निगाहों को,
मेरे लिए इनसे अच्छी कोई किताब नहीं होती।।-
दिल में चाहत का होना जरूरी है…
वरना,
याद तो रोज दुश्मन भी करते हैं.🙃-
दर्द ज़िगर में पाले रखना,
लेकिन मुँह पर ताले रखना।
अम्मा तो न सह पायेगी,
बँटवारे को टाले रखना।
घुन लग गये लोगों के दिल में,
छत को जरा संभाले रखना।
जिनके घर चूल्हे सोते हैं,
उनके कण्ठ निवाले रखना।
जहाँ रात ज़िद पर बैठी हो,
थोड़े -बहुत उजाले रखना।
बन जाये न ज़ख्म कहीं,
हाथों में मत छाले रखना।
अपनों पर तुम मर मिटना,
गद्दारों के लिए भाले रखना.!!-
गुनाह कुछ ऐसे हुए हमसे अनजाने
में
फूलो का क़त्ल कर बेठे पत्थरों को
मनाने में-
मजबूरिया ओढ़ कर निकलता हूँ
घर से आजकल,
वरना शौक तो आज भी है
बारिशो में भीगने का !!-
तवायफ से पूछी वजह जिस्मफ़रोशी की..
बोली मोहब्बत पर यकीन कर के घर से भागी थी...
-
दिल पाक है हमारा
थोड़ा तो अवारा कर दो,
डूब जाएंगे मोहब्बत ए दरिया में
गर तुम कोई इशारा कर दो..-
रूह छू कर....
कोई गुज़रे तो मोहब्बत कहना....
जिस्म छू कर...
तो हवाएँ भी गुज़रती है.....!!
-