Prince Robinson Gani   (Prince Robinson Gani)
15 Followers · 9 Following

read more
Joined 11 January 2021


read more
Joined 11 January 2021
10 FEB AT 6:21

ज़र्रे ज़र्रे में नूर उसका है।
हर शै में वजूद उसका है।

-


10 FEB AT 0:46

मुसीबत में जो ना आए बचाने को।
वो आए है मेरा जनाज़ा उठाने को।

-


9 SEP 2024 AT 18:37

ज़िंदगी में मसीह जबसे आया है,
रहमतों का बादल सर पे छाया है।

धुल गए है दाग़ गुनाहों के सब,
मैंने हुज़ूर आराम उसके पाया है।

लौटा नहीं खाली हाथ कभी वो,
मांगने जो दरबार उसके आया है।

गले से लगाओ दुश्मनों को अब,
क़लाम में हमें उसने सिखाया है।

अब रौशनी से रोशन है दिल मेरा,
अंधेरों से मुझे उसने बचाया है।

बिखरे थे जो टुकड़ों में कभी हम,
प्यार ने हमें उसके सजाया है।

'ग़नी' की साँसों में एहसास है उसका,
ज़िंदगी को नया उसने बनाया है।

-


14 DEC 2023 AT 14:23

दुनियाँ की दौलत कमाकर सब गवाया।
जिसने ख़ुदा को पाया उसने सब पाया।

-


14 DEC 2023 AT 14:20

बहुत पढ़े थे मोहब्बत के ख़त हमने।
दिल को छुआ बस कलाम ने तेरे।

बातों का तेरी असर हुआ कुछ ऐसा,
इश्क़ हो गया हमें बिन देखे तुझसे।

-


10 APR 2023 AT 18:59

हाल-ए-दिल मेरा तेरे आगे है
बंदा गरीब खड़ा तेरे आगे है

मैं तो हूँ तेरे फज़ल के आसरे,
मेरे सारे गुनाह तेरे आगे है

ठोकरे ही मिली है लोगों से मुझे
टूट कर बंदा गिरा तेरे आगे है।

नहीं है फ़िक्र मुझे कुछ कल की,
मेरा हर दिन लिखा तेरे आगे है।

अपना तो लिखना भी इबादत है,
मेरा हर लफ्ज़ झुका तेरे आगे है।

-


17 MAR 2023 AT 17:19

जिंदगी का हर सफर आसान हो जाए।
खुदावंद तू जिसका निगेबान हो जाए।
तेरे रहम पर टिकी है ये जिंदगी,
नहीं तों कब का किस्सा तमाम हो जाए।
चाहत नहीं मुझे मशहूर होने की,
मेरा बस तेरे दीवानों में नाम हो जाए।
माफ़ करने का इख़्तियार है तुझे,
झुके जो दर पर तेरे वो बेदाग हो जाए।
सुन ले मेरे टूटे दिल की दुआ तू,
आज तुझ पर पुख्ता मेरा ईमान हो जाए।
हौसला दे अपनी राह पर चलने का,
पूरा मेरी जिंदगी से तेरा कलाम हो जाए।
दुनिया लगाए लाख इलज़ाम मुझ पर,
क्या डर जो तू मेरा तरफदार हो जाए।

-


23 FEB 2023 AT 20:11

जब से झुका हूँ उसके दर पर।
रहमते होने लगी है मुझ पर।

-


15 FEB 2023 AT 11:34

नाम तेरा टूटे दिल की दवा है,
लेने से रूह को आराम आए।

-


14 FEB 2023 AT 15:01

मोहब्बत करेगा मुझे कौन तेरे जैसी?
तू ने अपनी हथेली पर खोदी है सूरत मेरी

-


Fetching Prince Robinson Gani Quotes