जिनके रंग मे रंगना था हमे,
वो अपने ही रंग मे रंगा है..!
Happy holi ❣️🙌
@innervoice2515-
Expectations का कोई अंत नही,
पर थोड़ी खुशियाँ भी काफी है,
बहुत खुश रहने के लिए..!
@innervoice2515-
प्यार प्यार कह कर,
अगर अपनी बातों से सामने वाले को,
तकलीफ ही पहुंचाआओगे,
तो क्या फायदा ऐसे,
प्यार का..?
@innervoice2515-
जब तक खुद पे ना बीते,
तब तक इंसान समझता ही नही,
दूसरों पे बीती तकलीफ क्या होती है..!
@innervoice2515-
आपका struggle कितना रहा है,
किसी काम के लिए,
ये लोग नही देखेंगे..
आपने क्या achieve किया है..
इस हिसाब से,
लोग आपको judge करेंगे..!
@innervoice2515-
घर की जिम्मेवारी समझने वाले लड़के को,
अगर किसी लड़की से प्यार हो गया,
तो घर कौन संभालेगा..?
#Prince_prakash_vidrohi
@innervoice2515-
कयी रिश्ते ऐसे है जो नही रखने है,
पर खून के रिश्ते, अनजाने मे भी,
नाम से जुड़ जाते हैं..!
#Prince_prakash_vidrohi
@innervoice2515-
बीते सालों से लेके अबतक की,
सबसे बड़ी सीख,
जिंदगी से यही मिली हैं..
कि कोई उम्र भर साथ नही रहता है,
परिस्थितियां आपके अनुकूल,
लोगों के अच्छे और बुड़े व्यहवार,
को तय करती हैं
और
कल के छोड़ जाने वाले,
आज छोड़ जाए तो बेहतर हैं..
कोई साथ रहे ना रहे,
इस बात से फर्क नही पड़ता है अब..!
@innervoice2515 ( 31 Dec💐 )-
आपकी एक गलती,
और लोग भूल जाएंगे,
आप पहले कितने अच्छे थे,
आपने उनके लिए क्या किया है..
वो कहते हैं याद नही करते हो,
गुरूर भर गया है अंदर..
कैसे ना भरे, आप ही बताओ,
कुछ इंसान की दोगली नीति से,
वाकिफ जो हो गए हैं हम..!
@innervoice2515-