जिससे लोगों को भ्रम की मरीचिका मे उलझाया जाता है
-
हज़ारो उलझने राहो में औऱ
कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है जिंदगी
चलते रहिये जनाब .. (upd... read more
हर रोज की तरह ऐसे ही गुजर जाती है
कुछ सपने हमेशा अधूरे रह जाते हैं
🖤🖤🖤-
अब अगर आओ तो मद्धम हवाओं की तरह आना
आँधियों ने तो कई घर उजाड़ दिए हैं मेरे
सुकून ढूंढने की चाहत में गैरों से
कई अपनो से ही फासले हो गए हैं मेरे
दरख्तों को काट इमारतें मत बनाना ए दोस्त
चिड़िया पूछ रही थी नए आशियाने कहाँ बनेंगें मेरे
★★★-
अगर जज्बा तूफ़ानों का मुख मोड़ने का हो
निकल आता है पत्थरों से भी पानी
अगर हौसला चट्टानों का सीना चीरने का हो-
इतनी जल्दी भी न गुजर कि
हम कुछ यादें भी न बना पायें
जिससे लोग हमें याद करें-
ऐसा कहने वाले लोग आपको कठिन परिश्रम करने के लिए कभी प्रोत्साहित नहीं कर सकते
🙏🙏-
प्रेमी पथिक निरंतर चलना
पा जाओगे अमर प्रेम को
इसी डगर पर चलते चलते-
जिस रास्ते पे जा रहे हो तुम
हां इसी रास्ते पे चलकर
कई मुसाफिर मंजिल तक पहुँचे है-