Prince Kamil Mirza   (Kamil_Sheikh_)
832 Followers · 50 Following

read more
Joined 1 October 2019


read more
Joined 1 October 2019
17 AUG 2023 AT 15:36

Waqt Rahta Nahin Kahin Tik Kar

Aadat Is Ki Bhi LOGO Si Hai...

-


21 JUN 2022 AT 0:21

पापा ,तुम फिर लौट आओ
किसी शाम ,जैसे आते थे हर रोज ,
जब तुम्हारे झोले में ,हम ढूँडते थे ,वो सारी खुशियां
जो अब महंगे बाजारों में नहीं मिलते ,
तुम लौट आओ हम फिर साथ खाना खायेंगे
माँ फिर आओ मुझे फिर वही आसमां छूना हैं
जो मिलता था तुम्हारे कांधे पे बैठके
वो अब नहीं दिखता, ईमारतों के जंगल में ,
पापा तुम लौट आओ अब नींद नहीं आती ,
पहले फिक्र तुम ओढ़ लेते थे और मैं सो जाता था ,बेफिक्री से सारे ख्वाब
तुम्हारी गोद में रख के ,
पापा तुम लौट आओ हम फिर बाजार चलेंगे
जब पैसे कम होते थे, मगर खुशियां ज्यादा
जब तुम खरीद लेते थे ,हम सबकी ख्वाहिशें ,
बस एक खुद की छोड़के ,पापा ,मैं किसी से कहता नहीं
मगर मैं देखता हूँ ,हर शाम दरवाज़े पे , तुम्हे ,हर रोज
पापा .....तुम लौट आओ ..फिर से कहीं से ....

-


17 JUN 2022 AT 23:35

कोई सुलह करा दे
ज़िन्दगी से...
बड़ी तलब लगी है,
मुस्कुराने की..!!

-


7 JUN 2022 AT 22:06

नहीं रहा "दौर ए उमर"
"कामिल" वरना
गुस्ताख़ सुधर जाते या गुज़र जाते..।

-


6 JUN 2022 AT 1:16

की मुहम्मद से वफ़ा तूने तो हम तेरे हैं,
ये जहां चीज़ है क्या, लौह-ओ-क़लम तेरे हैं.
#OurProphetOurHonour

-


13 MAY 2022 AT 11:11

दुनिया मे एक ही तो
मोहब्बत की निशानी थी,,
वो भी लफडे़ मे पकड़ी ग़ई!!
🙆‍♂ #ताजमहल

-


30 JAN 2022 AT 0:25

Ae Allah Kis Qadar Aapne Mere Gunaahon Ko Chupa Rkha hai,
Aksar Log Mujhse Bhi "Dua"
Ke Liye Bol Dete Hain.
😔🤲😔— % &

-


20 JAN 2022 AT 13:05

मोहब्बत करते हो तो अदा-बे-वफ़ा भी सीखो
फारिग वक्त की बेकरारी को मोहब्बत नहीं कहते.

-


18 JAN 2022 AT 22:58

चार दिन की बात पर बाबू-शोना होना
फिर क्या
🤣बाबू-शोना का अलग होना🤣

-


17 JAN 2022 AT 22:37

Apki Ankho me hi to dekha hai..
Baad uske kaha Kuch dekha hai..

-


Fetching Prince Kamil Mirza Quotes