परिजा 🌸   (parizaword)
3.4k Followers 0 Following

मुझे मोहब्बत हो गई है,
अब मैं खुद बा खुद मर जाऊंगी 🥀
Joined 2 June 2019


मुझे मोहब्बत हो गई है,
अब मैं खुद बा खुद मर जाऊंगी 🥀
Joined 2 June 2019
30 JUL 2024 AT 13:57

किसी रोज मुझे याद कर लिया करो,
हमारा प्यार मरा है मगर मैं तो जिंदा हूं !!

-


29 JUL 2024 AT 23:12

देख लिया ये सब करके मैंने
पहले ही बांट दिए खुद को मैंने,
अब मुझ में ऐसी बात नहीं
ये दुनिया अब ऐतबार के लायक नहीं !!

-


8 JUN 2024 AT 21:20


मैं गुम हूं, मदहोश हूं, मैं थक चुका हूं,

मैं हर एक शख्स से ऊब चुका हूं

मेरी रुखसती की तैयारी कर लो मैं मर चुका हूं !!

-


6 JUN 2024 AT 18:54

महीने पहले शुरू हो जाती है तैयारियां और कह दिया जाता है,
जान लेना एक दूजे को शादी के बाद !!

-


5 JUN 2024 AT 18:34

इतनी बेरुखी ठीक नहीं,

जरूरी तो नहीं हमे भी आपकी ही तरह मनाना आता हो !!

-


3 JUN 2024 AT 15:50

मैं रो रही हूं, गुजरते हर दिन के साथ मैं खुद को खो रही हूं

बेरूखी, बेबसी, बेचैनी के साथ मैं हर दिन मर रही हूं !!

-


1 JUN 2024 AT 15:35

मोहब्बत तो कर ली किसे और कहानियों की तरह
बहराल अंत भी वैसे ही होगा,

हम दोनों में से किसी एक को मरना होगा !!

-


30 MAY 2024 AT 13:00

जिंदा हो ?

फिर जिंदा नजर क्यों नहीं आते ?

-


29 MAY 2024 AT 17:30

वो किसी गजल की तरह थी,

उसे वाह-वाही मिली और मुझे तन्हाई मिली !!

-


28 MAY 2024 AT 14:09

क्या है मेरी जात,
बड़ी मुश्किल से कटती है ये रात !!

-


Fetching परिजा 🌸 Quotes