प्रेरणा   (प्रेरणा)
21 Followers · 2 Following

Mysterious_girl
महाकाल की दीवनी ❤🌺👣
#poSitiVe_vibEs_only
Joined 14 May 2020


Mysterious_girl
महाकाल की दीवनी ❤🌺👣
#poSitiVe_vibEs_only
Joined 14 May 2020
5 SEP 2021 AT 9:47

कोई भरोसा नहीं इस ज़िंदगी का
कब अलविदा कह जाए

आज मूंदी हैं पलकें
अगली सुबह की आस में

कौन जाने अगली सुबह आए न आए

गिले शिकवे मिटा दो सभी से; आज इसी क्षण

क्या पता जीवन का ये चक्का
कब हमेशा के लिए थम जाए

-


1 SEP 2021 AT 20:32

मुझे यकीं है तुमपे
हाँ मै कभी तुम्हें...आज़माउंगी नहीं

चाहा है मैने बस इक तुम्हें
किसी और को कभी चाहूँगी नहीं

मना नादाँ हूँ
थोड़ी नासमझ भी

पर बुरे वक़्त में
तन्हा छोड़कर जाऊँगी नही

हाथ थाम लिया है अब तुम्हारा
तो ताउम्र रिश्ता निभाऊँगी यूँही

-


31 AUG 2021 AT 14:14

वीरान सी लगती हैं
अब ये मोहल्ले की गालियाँ
जब से तुमने अपना शहर बदला है

-


29 AUG 2021 AT 10:05

बीते हुए कल की किसको फ़िक्र है
हमें तो आने वाले कल को खूबसूरत बनाना है

-


29 AUG 2021 AT 9:56

ये ढलता सूरज
भी बेहद ख़ास सा लगता है
जब हाथों में मेरे उसका हाथ रहता है

-


28 AUG 2021 AT 9:50

क्या कहें...
कुछ तो बात है उन नूरानी नज़रों में
जो हर लम्हा बस उनमें डूब जाने को दिल करता है

-


28 AUG 2021 AT 9:43

कुछ तो रिश्ता है तुम्हारा
मेरी इस कलम के साथ

जब भी लिखने बैठती हूँ
ज़िक्र तुम्हारा
हो ही जाता है

-


28 AUG 2021 AT 9:25

हर गम हर तकलीफ़ भूल जाया करती हूँ
जब तुम प्यार से कहते हो
मै हूँ ना

-


26 AUG 2021 AT 15:35

हर दुख: सुख में मेरे साथ रहा है वो
दूर होकर भी मेरे बेहद पास रहा है वो

कैसे करूँ उसकी पाक मोहब्बत पर मैं एक भी सवाल
मुझसे दूर रहकर भी ; मेरे लिए
हर लम्हा वफ़ादार रहा है वो

-


17 AUG 2021 AT 19:50

कभी सोचा न था
एक वक़्त ऐसा भी आएगा
कोई हमें भी इतना टूट कर चाहेगा
अगर ख़ामोश हो जाऊँ कभी
मेरी खामोशी को भी ; वो पल में समझ जाएगा
कभी सोचा ना था
एक वक़्त ऐसा भी आएगा
जब मुस्कुराएंगे हम
और वजह उसे बताया जाएगा
कभी सोचा न था
एक वक़्त ऐसा भी आएगा


-


Fetching प्रेरणा Quotes