क्रोध की भाषा
क्रोध बदनाम है बरबाद करने के लिए
क्रोध कलंकित है, अपशब्द बुलवाने के लिए
क्रोध अग्नि तुल्य है,
विनम्रता को जलाने के लिए।
परंतु क्रोध एक अदृश्य सत्य भी है
क्रोध निशब्द वाणी भी है
क्रोध वो आखें भी हैं,
जो वो देखती हैं, जो दिखता नहीं।
वो कान हैं,
जो सुनते हैं, जो सुनाया गया नहीं,
क्रोध वो बातें हैं,
जो बोली गई नहीं।
क्रोध वो झूठ भी है,
जो तुमने खुद से बोला
क्रोध वो चुप्पी है,
जो साधी गई, जब बोलने की जरूरत थी।
क्रोध तुम्हारे अंतर्मन की आवाज भी है
जो तुम्हारी रक्षा करना चाहती है।
जो कहती है,
दूर होजा उन सभी परिस्थितियों से,
जो तुझे कष्ट पहुंचाए
दूर होजा उन सभी लोगों से
जिन्होंने तुम्हारे सरल स्वभाव को,
अपना अहंकार उठाने के लिए प्रयोग किया
दूर हो जा उन सभी जगहों से
जहां तुम्हें तुम्हारा महत्व नहीं मिला ।
क्रोध को समझना है जरूरी
जो वो बताए, दिखाए और सुनाए
उसे हमेशा अनदेखा करना भूल बड़ी।
क्रोध सुरक्षा की भी भाषा हैं।
क्रोध परहित और स्वहित दोनो बताता है।
-
असाध्य सा ये समय है,
बिना उत्तर के कुछ सवाल
किसको सुख मिला , ?
किसको दुख मिला,?
क्या गलत है और क्या सही?
कौन बुरा किसके लिए बना?
कौन बेहतर किसके लिए हुआ?
क्या तुम चुके थे कहीं?
या वे तुम्हे समझ पाए नही?
क्या नियति ने परिस्थितियां ऐसी बनाई?
या परिस्थितियों से हम लड़े नहीं?
क्या स्व इच्छा का त्याग किया?
या स्वार्थ का चुनाव किया?
क्या "मैं" को ऊपर रखा?
या परिवार खातिर खुद को होम किया?
सारे जवाब दृष्टिकोण की कठपुतलियां
सामाजिक बंधनों के जाल में फसी हुईं
सही और गलत के बीच में झूलती हुईं।
-
Some days went by staring at your DP
Some days passed away seeing you online
Last Days went away feeling for you virtually
Some Days passed away waiting for you offline
Some Days went away hoping for 'OUR TIME"
Rest of the days went by wanting for you to return back to me..
And the Last of the last days went away fearing of never seeing you with me....
-
समय होता है मुश्किल कभी कभी
लगता है कुछ भी सही नहीं
क्या ग़लत कर दिया तुमने ना आता है समझ
क्या कुछ अच्छा करने से चूक गए?
मन जाता है उलझ
चलते चलते रुक गया था समय जब
मन चाहता है वो लौट आए सब
पर बीते दिन वापस आएं है भला कब
सब कहते हैं जो बीत गया सो बीत गया
ना सोचों अब उसका तुम
पर मैंने तो ये समझा की
बीते को भूल जाना तो
सीखों को है नजरअंदाज कर देना भी
शून्य सा जब महसूस हो
गिनती का क्या महत्व तब
चेहरे पर मुस्काना क्यों
जब मन में हो दुख कहीं
एक आवरण क्यों हैं ओढ़ना
जब खुशी का झरना मौलिकता है बहाता
मन को समझा, दुनिया को भुला कर
आ इस झरने के नीचे बैठ जा
खुशी के पानी में भीग कर
अपने जीवन में शीतलता ला।
-
A Blank .
A Blank is spaceless
It is infinite and borderless
When a Mind goes blank
It is everything but only nothingness
Thoughts which overfill the sky
Of infinite possibilities
Disappear into Singularity
Everything around even scattered
Looks like a setting
Coz's in state of blankness lost is even criticality..
The pain , the sorrow and even Happiness,
Seems to have lost their expressions
Does blankness leads to numbness?
I wonder now and then..
-
My eyes are too weak...
To carry the burden of these tears
The wound doesn't seem to heal..
I thought I have recovered
Alas! What an illusion It has been...
I want to be free ...
At the same time there is no zeal
To to be happy ...
Nothing interests me...
Nothing connects with me...
Nothing is giving me hope ...
That things will become better for me ..
Even you God...you don't seem to listen to my prayers....
My questions have not been answered...
My grievance has not been addressed?
Everything feels so stagnant and pale...
In my effort to be strong I seem to fail.
PRERNA YADAV
-
I was in search of peace,
moving in a direction with ease,
There was Hope and Sunshine
I felt powerful and Alive
I had unquestionable faith
To face the dark I am brave
But as this wind of freedom took me higher...
I am still in a direction
But I seem to feel not fine...
A mist of confusion is bubbling my vision..
That I am questioning my past decisions!!
What is wrong or right?
To step back or to fight?
To speak the sweet or be bad for speaking the Right?
What I want is purely mine
Or is it that others have defined?
Why my faith seems to quiver?
Why what others might think is making me shiver?
There is a strong urge within
to stop , walk back and rethink!!
-
Some pains are always hidden
Never visible ,
No expression of that ever comes
Neither any words
They are just burried deep down inside
Never will be heard ,
Nor ever will be spoken...
It will remain there till the heart goes numb...
It will not die....
But come alive if triggered...
With the same old sorrow
With the same old agony...
-
क्यों कस के पकड़ रखा है मैंने उस रस्सी को जिसे छोड दूं तो दुख होता है क्युकी की छूट गई तो मेरे पास नहीं रहेगी और पकड़े हूं तो खून बहता है क्युकी वो तेज़ी से सरक रही है, छूट रही है हाथो से बस मैं ही उसे छोड़ना नहीं चाह रही । कष्ट दोनों ही परिस्थितियों में हो रहा है!!!
-
जिंदगी जब ठोकर देती है
तो इशारा करती है सभलने का
जो पाऊं गलत राह पर चल पड़े थे
उस राह को छोड़ पलट लौटने का सलाह देती है।
जब तपन बढ़ जाती है
हिम्मत भी टूटने लगती है
गिलानी बार बार आसुंयो को बहाती है
वो एक भूल जो अपनों को कष्ट पहुंचाएं
अपराध से भी ज्यादा पापी होती है
क्रोधाग्नि की ज्वाला दिखती नहीं
वो तो गरम भाप की तरह जलाती है
जिसकी लपटें अपनों को चपेट में ले लेती है
और सब कुछ आख झपकते नष्ट कर देती हैं।
जिसके बाद राख़ नहीं बचती
केवल बचती है पछतावे की तपन।
-