"Khushi bahar talashte chale the, kuch palon ke sukoon mein kho gaye. Nirasha mili, tab ehsaas hua – jo sukoon chahiye tha, vo apne hi andar tha. Ab waqt hai apne astitva se roo-b-roo hone ka, kyunki asli khushi wahi hai."
-
बुरे दिनों में,
अजनबियों की तुलना में
अपने करीबी लोगों के सामने
खुद को सही साबित करना
अक्सर अधिक चुनौतीपूर्ण होता है।-
Sometimes changing your good principles for some good work is not considered wrong, it is not called doing bad to anyone.
-
Every single moment of life teaches you something, but you have to understand your present to learn.
-
अपनी दुनियां ऐसे खराब ना करो,
इतने भी अंधे ना बनो,
अपनी खुशियों के खातिर इतना भी ना डूबो,
की जिसमें आपकी खुशी है!
उसको भी इस क़दर टूटने पे मजबूर ना करो...-
सेवा में,
माननीय भाईजनों🙏,
रायपुर छत्तीसगढ़🏘️
विषय - रोकड़ा💵💰 एकत्रित करने हेतु।
सविनय निवेदन यह है कि हम आपके सुग्घर घर कुरिया के मनखे है। हम आप सभी से ये निवेदन करना चाहते है की 30 अगस्त को भाई बहिनों के त्यौहार रक्षाबंधन आवत हे ता आप सब लोगन मन अपन आमदनी बचा के रखे रहाव, ताकि हम बहिनी मनला आप भाई मन रोकड़ा देने की कृपा करहू☺️।
ये अभी हमन निवेदन करत हन बाद में दुचर दुचर 🥁🏏के लेन भी आथे हमन ला।
अकरे सती आपमन हमर मन के निवेदन ला स्वीकार करें. आपकी अति कृपा होगी.
सधन्यवाद😏
आपके आज्ञाकारी बहीनीजन
नाम- अ आ उ ऊ...
कक्षा- अब्बा डब्बा जब्बा
दिनांक- 15 जुलाई-
भगवान जी, सब आपके हवाले हैं,
इंसानों की परख करना सिखाया आपने;
पर हालातों की परख सीखने में कमज़ोर हैं हम,
बस अब सब आपके हवाले हैं।
हमसे हो रहीं मुश्किलें कई,
जीवन की लहरों में उलझे हैं हम;
खुशियों के सागर और दुःखों की आँधी,
हम आपकी आराधना में जुटे हैं हम।
आपकी सोच, आपकी योजना क्या होगी,
हम नहीं जानते, आप हैं अनंत;
हम आपकी भक्ति करें, आपका आश्रय लें,
आपके चरणों में हम गहरी श्रद्धा से जुटे हैं।
हमें सामर्थ्य दीजिए, आपकी कृपा का वरदान,
हमें सही राह दिखाइए, आप ही हैं अभिमान;
हमें संबल दीजिए, आपकी दया से हमें,
जीवन के हर मोड़ पर, आपके लिए जुटे हैं हम।
भगवान जी, सब आपके हवाले हैं,
हम जानते हैं, आप सबकुछ जानते हैं;
हम आपकी भक्ति करें, आपका आश्रय लें,
जीवन की लहरों में आपके साथ चलें हम।-
मन की मनमानी को पूरा करने का इरादा है,
अपने सपनों के साथ खुद की इज्जत करना है।
खुशियों की राह पर चलना है,
बेहतर बनने की हर ज़िद पालना है।
जीवन का रंग उमंग से भरना है,
मन की मनमानी का पूरा होना है।
खुशी के रंगों में खेलना है,
हर पल को अपनी ज़िन्दगी से जोड़ना है।
जिन्दगी का सफ़र मन के संग होता है,
हर नए सपने का साथ देता है।
जो खुशी से भरा होता है मन,
उससे हर राह को सहज बनाता है।
मन की मनमानी से उमंग जगाना है,
हर संघर्ष से अपने आप को बचाना है।
खुशियों के रंगों में खेलना है,
और दुनिया के बाजार से अपने सपनों को खरीदना है।
मन की मनमानी है खुशियों का रास्ता,
जो हमेशा देती है सुख और मस्ती।
जो दिल में बसी है नए सपनों की छाँव,
उससे हम जीते हैं दुनिया की हर संघर्ष का मार्ग।
-
जनाब!
आप उन बंद दरवाज़े पे दस्तक दे रहे हैं,
जो आसूओं की बारिश में जंग सी लग गई है,
और अब अंदर जाना ही है,
तो दिल के दरवाज़े तो खोलने पड़ेंगे ही ना...-
Don't make someone so big
that you live in his expectations
and
that person lives in his ego.-