My Peace, My World
His innocent love...
melts my heart...
each time his shiny eyes find mine...kind of magic,
Tiny hands wrap softly around my neck,
his restless head nestles on my shoulder,
he thinks it's his resting place,
but to me, it’s my peace…
my escape from the world.
His laughter...wide, wild, and golden,
touches my soul deeply,
the most beautiful sound I’ve ever known.
My world lives in him...
And I am so proud...
to be his mother ❤️
-
Courage - the ability to stand still…
knowing that things may never change...
knowing it might lead you into the darkest phases of your life...
knowing it might repeat the same cycle of suffering...
Yet with a tiny bit of hope...
you still trust the process...and breathe.-
They say you write when you're overwhelmed...
when your heart feels too heavy, you write to let it out.
There’s a hollowness…not just inside me, but in the world outside...
this world we live in, shaped by the rules of society.
Those who don’t follow them are judged, mistreated, tagged as unacceptable.
They change...and so do their rules, bending with whatever suits the moment.
-
कहते हैं...
कोई प्यार करे तो तुमसे करे,
तुम जैसे हो वैसे करे,
कोई तुम्हें बदल कर प्यार करे,
तो वो प्यार नहीं, सौदा करे,
और साहिबा, प्यार में सौदा नहीं होता...
और ये भी कहते हैं कि...
सुबह का भूला अगर शाम को घर आ जाए, तो उसे भूला नहीं कहते।
और...
जो तुम्हारा है...वो तुम्हें मिलकर ही रहता है।
फिर एक सवाल दिल से...
जो मेरा था...उसने मुझे बदलना ही क्यों चाहा?
मैं हर दर्द से गुज़री अकेले,
हर ज़ख़्म पर ख़ुद ही मरहम लगाया।
अगर मेरा ही था, तो दर्द बाँट लेता...
मेरे साए से भी ज़्यादा मेरा साथी बन जाता।
अगर मेरा ही था, तो तन्हा छोड़ के कभी नहीं जाता।
अगर मेरा ही था, तो अपनी हर ख़ता को भी अपनाता...
और अब...
अगर लौट भी आए, तो कैसे समझाऊँ इस दिल को?
सच ही तो है...
टूटे दिल की कोई आवाज़ नहीं होती,
और बिखरे हुए टुकड़ों को कोई देख नहीं पाता...
-
ज़िक्र तो हर एक अंदाज़ में था उसके,
हर एक अदा में छुपा कोई राज़ था उसकी,
ख़ामोशी में भी एक तूफ़ान सा था उसकी,
पर फिर भी वो कुछ कह नहीं पाई...
समझना भी मुश्किल था उसके लिए...
अपनाना भी मुश्किल था उसके लिए...
धुंधली सी राहों पे चलना भी मुश्किल था उसके लिए...
अपनी ख़्वाहिशों से आगे बढ़ना भी मुश्किल था उसके लिए...
वो जो सुनना चाहती थी, सुन नहीं पाई...
वो जो करना चाहती थी, कर नहीं पाई...
वो जो पाना चाहती थी, पा नहीं पाई...
वो जो कहना चाहती थी, कह नहीं पाई...
टूटती-बिखरती...वो हर क़दम पर तन्हा होती रही...
ख़्वाबों को अपने हक़ीक़त के आगे वो खोती रही...
ज़िक्र तो हर एक अंदाज़ में था उसकी,
हर एक अदा में छुपा कोई राज़ था उसकी,
पर फिर भी वो कुछ कह नहीं पाई...
-
बात तो बस इतनी सी ही है...
कि बात कुछ न होकर भी इतनी बढ़ जाती है...
चीज़ें सुलझी हुई होकर भी खुद ही उलझ जाती हैं...
-
Its 2'o clock in night,
And my eyes are wide open...
Whats lost is my soul,
Searching for something unanswered...
My heart feels heavy,
My mind still wandering,
Lost in my own shadows,
I am stuck in dilemma of right & wrong...
I flow through sorrows with ease...
Yet it's a never ending chain...
Am I getting better day by day,
or is it just an illusion,
or some new way...
-
It's the extra effort that wins the race,
outshining every other gesture...
-