कागज़ के पन्नों पे,
एक कविता लिखी है तुम्हारे लिए।
एहसासों की डोर से,
एक कविता लिखी है तुम्हारे लिए।
हजारों यादों को समेट कर,
एक कविता लिखी है तुम्हारे लिए।
प्यार की कहानियों को सुन,
एक कविता लिखी है तुम्हारे लिए।
-
Put ur words into pages📝
थक गई हूं मैं,
टूट गई हूं मैं,
डर गई हूं मैं,
पर तुम चिंता न करो,
अभी हारी नहीं हूं मैं।।।-
You have time to love yourself,
You have time to express yourself,
You have time to know yourself,
You have time to learn yourself,
And
The whole thing you have is
Just YOURSELF...😉
-
उगते हुए सूरज जैसे हो तुम,
अंधेरे में जली उस दीपक जैसे हो तुम,
हां माना बहुत बेमतलब सी बातें करते हो तुम,
पर मेरे छोटे से आसमान के चांद जैसे हो तुम!!!
-
Maa teri aanchal ki thandi hawao me sona chahti hui mai,
Teri haato ki naram ungliyon ko pakarna chahti hui mai,
Teri hotho ki muskurahat ko apne aankhon me kaid krna chahti hui mai,
Tere har dard ko apna bnana chahti hui mai,
Duniya ki har khushi tere aanchal me rkhna chahti hui mai,
Tere har kwaab ko haqiqat bnana chahti hui mai,
Tere baare me jitna likhu kam hi h MAA...
Tu wo heera h jise bhagwan ne badi minnato se bnaya h
Kehte h na Maa bacho ki jaan hoti h...
Aur Mai bahot kismat wali hui Jo mjhe tujh jaisi maa mili h...-
U left me alone
in this selfish world,
The importance of you,
In my Life...-
बंद आंखों से न जाने,
कौन से ख़्वाब बुन रही थी,
बेबस लाचार सी वो लड़की,
परायों के शहर में न जाने ,
किस अपने को ढूंढ रही थी!!!-
आम सी तो थी ज़िंदगी मेरी,
तेरे मिलने से पहले,
फिर तेरे सवालों ने ,
मुझे अधूरा अकेला छोड़ ,
चल दिया!!!
-
तुझसे कुछ बातें करनी है,
अंधेरी चांदनी में छुपी खामोशियों में,
अपनी कहानी खोजनी है!!!-