मै आज भी तुम्हे ढूंढती हूँ,
दुनिया की इस भीड़ मे कही तो मिल जाओगे
किसी चेहरे के पीछे जिसे मै छोड़ आयी थी
बहुत पहले कि तुमसे अच्छा मिल जायेगा मुझे
और कितने साल गुजार दिए अकेले तुम्हे औरो मे ढूंढते
हुए पर तुमसा कोई मिला ही नही अभी तक जो आखो
को पढ़कर खामोशी समझ ले जो हर वो बात मान ले
जो भी मैने कही हो जिसके लिए मेरी सारी परेशानीयां
उसकी अपनी हो और जो मुझे प्यार से समझाए अगर
कोई गलती हो जो कभी तेज आवाज मे बात ना करे
यकीन मानो नही मिलता कोई जैसे तुम थे मेरे लिए
आज ये एहसास हो रहा कि क्या किया मैने क्यू नही
समझ पायी तुम्हे जो कुछ भी उस वक्त
तुम कह रहे थे क्यू जाने दिया तुम्हे
किसी और का होने के लिए जबकि पता था
कि तुम तो सिर्फ और सिर्फ मेरे थे।-
उसने मुस्कुरा के देखा था मुझे
मै उसे देख कर मुस्कुराया था
जो भी पूछा था उसने
मैने उसे सब सच-सच बताया था।
😒😒😒-
तुम बता तो देते किसे ढूंढ रहे हो
मुझे क्यू लगा था मुझे ढूंढ रहे हो
साफ कह देते कि तुम वो नही हो
मै तुमसे कोई शिकवा ना करती
चली जाती फिर मै तुम्हारी गली से
यू मुङ-मुङ के तुमको देखा ना करती।
-
आज मै आजाद हू तुम्हारे ख्यालो से दूर होकर
नई सुबह मे नए सपनो के साथ एक अलग रास्ते
पे खुद को ढूंढती बहुत खुश हू मै।-
बेशक देख लो किसी और को मेरे सिवा
मिल जाय मुझसा तो बता देना मुझे।-
कोई इतना Busy नही रहता
जितना वो Show करता है
बात सिर्फ इतनी सी रहती है कि
आप कितने important हो उसके लिए।-
वो तलाश रहा था किसी और को
मै उसतक पहुंची थी तलाश कर ही
उसे जरूरत नही थी मेरी
मै उसके पास रहकर ही खुश थी
अब सोचती हू लौट जाउ
एक नये सफर पे दुबारा जाऊ।
-
हर रोज मिलती हू किसी ना किसी से
पर यकीन मानो कोई तुमसा नही मिलता
-
एक तुझसे मिलने के बाद
ये दिल मिलता ही नही किसी से
बहुत अच्छे से जानता है ये
कि तु मिल भी नही सकता इसे।-