यू तो हर कुछ है, बस एक तेरी ही कमी हैं।
वैसे तो तुम भी हो इसी शहर के,
पर फिर भी बस एक तेरे ही होने की कमी है।
यू तो मेरे शहर में शाम भी वही है, चांद भी वही है,
बस तेरा हाथ थामे,
उसे देखने की ख्वाहिश अधूरी पड़ी हैं।-
A Proud Bihari😍❤
Broken Crayons Still Colour ✌❤
तो दुनिया की सारी खुशियाँ आपके नाम कर देती,
इन चमकते सितारों को आपके हाथ में ला,
रौशन आपका जहां कर देती।-
गुज़रे बसंत का वापस आ पाना...
माना के अब मुमकिन नही बेखौफ मुस्कुराना....
हां माना हैं मुश्किले बाड़ी...
पर क्या इतना मुश्किल है,
खुद पे यक़ीन कर चार कदम चल पाना??-
अपरम्पार है...
शिव के बिना वियर्थ ये संसार है।
भोले आप ही से तो सारी आस है,
भूल सारी माफ कर सही राह दिखाइए....
आपकी ये भक्त थोड़ी नादान है।🙏🙏
नमः पार्वती पतये हर हर महादेव ”-
आप वो आदत हो....
जिसके छूटने के जिक्र से भी हम सहम जाते हैं,
खुद से कही ज्यादा हम आपको चाहते है....
आपसे मिलने के इंतजार मे,
हम हर दिन सपने सजाते है...
आपके लिए ही तो हम हमेशा मुस्कुराते हैं।-
जो हर सफर को आसान बना दे...
आपको आगे बढ़ने की राह दिखा दे....
आपकी, आपसे पहचान करा दे....
-
बसंत बीते बावन...
पर चौखट पे खड़े,
उनकी इजाजत का इंतजार आज भी है....
उनकी मर्जी के बिना ये चौखट लांघ लूँ ??
मेरे पति का ये भी अपमान ही तो है...
क्या कहा.... नारी सम्मान औऱ सशक्तिकरण....
ये सब बस किताबी बातें ही तो है।-
नारी मन....
है अधूरी इच्छाये अनंत...
तितली के जैसे उड़ने की चाह...
पर, झूठे रिवाज़ो की बेड़ियों मे उलझे ये कदम...-
इंतेजार है, कुछ बदलाव का.....
एक नयेपन का....
थोड़ी सी खुशी का....
थोड़ा अपनापन का..…
इंतेजार हैं मुझे.... खुद से ही मिलने का....-