When you please to the person for togetherness when he already decided to go..
Brother , and sisters say thanx to god that they save your life once again-
सपने देख तो लिए पर पूरे होंगे की नहीं ये खबर नहीं ।
_प्रेरणा अग्रवाल
-
एक दोस्ती थी कभी
सुलझ ना सके अब ये रिश्ता..
जो ना समझ सा था कभी ,
ना बची अब बातें इसमें
ना बचे जस्बात वही ,
बदल रहे है हवा के जैसे
उनके अब अंदाज कहीं ,
चुप होके भी देख लिया
उनका कोई जवाब नहीं ,
बोल के भी बस हम ही बोले
उनके अब कोई बोल नहीं ,
इस तरह भुला रहे है हमको
जैसे हम कुछ थे ही नहीं ।
-
अभी और कुछ भी बाकी है क्या ,
बिन बोले भी समझ ना पाए जो हसीं या गम
तो बता दो मुझे इस रिश्ते मे अभी भी कुछ बाकी है क्या ।-
वो नाजने क्यू चुप है
क्या बोलूं मे उसे , उसे कुछ फ़र्क पड़ता ही नही है ,
मेरे हजारों बार बोलने पूछने के बाद भी उसको कुछ बताना ही नहीं है ,
ना जाने क्यों फिर भी ये दिल उसके लिए ही धड़कता है ,
और उसे कुछ इस बात से मतलब ही नहीं है ,
दूरियां तो वो बना रहा है कुछ ना बोलके , और मे यही खड़ी हु की वो आएगा कुछ बोलने ,
हां, काबुल है उसका दूर जाना भी अब
मगर बस एक बार आके ये बात वो बोल दे ।-
" आन -बान - शान , मेरा देश महान "के नारे हर गली चौबारा पे सुनने को मिलेंगे आज ,
क्या हो कि.. आगर हर रोज इस बात का एहसास हो कि कितने जुल्मों के बाद हुए थे आजाद ,
धरती मां को चूम कर करते क्यों अपराध वो ,
क्या हो जब वो समझे इस बात को ,
ये मेरा भारत अमर है ,
सिर्फ बोल देने से ही क्यू इस बात का एहसास करे ,
क्या हो आगर जब इसको हकिकत बना इसको महसूस करे ।
रोज हो एहसास , हो सबके जीवन मे खुशियां बे हिसाब
हो पूरे हर किसी के खाब , ले उड़ने वो फिर अपनी आज़ादी के नाम ।
स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
_prerna Aggarwal
-
शायद वो यही चाहते थे
अब और कुछ सोचने समझने की हिम्मत नहीं
उनका यू ही चुप होजना , चुप होजके कुछ ना बोलना
ये अब महसूस नही होता ।
शहद वो यहीं चाहते थे , कि हम भी चुप होजाए
और जो महसूस कर रहे थे उनकी आहत को उनसे दूर होने के बाद भी ये सब अब भूल जाए ।
-
feel and heal
you know you're so precious
nobody like you ,
So don't judge yourself by thinking that
What other people saying about you
there are so many stars in the sky
But there are only few of them that shine the most
So ,
trust yourself
and be happy-
When you found
You are alone ,
Whe You realised that with whom you trying to spend time
They are not here in your chaos
-