टूटे है इस क़दर कैसे संभल पाएंगे
आप हाथ तो बढ़ाओ हम दोड़ें चले आएंगे
जिंदगी की कस्मकस में उलझे हुए है यूं
पता नहीं अब डूबेंगे या पार उतर जाएंगे।-
Koi pyar kare to humse kare
Hum jaise h waise kare
Agar koi hume badal kar pyar kare
To wo pyar nhi sauda kare
Or saheba pyar me kabhi sauda nhi hota.-
कहना बहुत कुछ है
मगर ना जाने क्यों कुछ कहने का मन नहीं
समुन्द्र में उठ रही इस लहर को
जैसे आज बहने का मन नहीं।
-
राधा कृष्ण
राधा कृष्ण की यू ही दीवानी ना थी
उनके रंग में रंगना ही उसकी कहानी ना थी
कृष्ण ने भी अपना प्यार निभाया
बस दोनों की मजबूरियां किसी ने जानी ना थी।
प्रेम तो सिर्फ राधा कृष्ण ने किया
बाकी सबने तो सिर्फ नादानियां की
अलग होकर भी एक हो गए वो
ये बात किसी मानी ना थी।
ना जिद्द पाने की थी
ना ही डर खोने का था
मझधार में थी उनकी कश्ती
अजब ही दोनों की प्रेम कहानियां थी।
-
सबसे अलग हो सबसे खास हो
हमारे इस रिश्ते का आप प्यारा सा एहसास हो
किस्मत वालो को मिलते है आप जैसे हमसफ़र इस दुनियां में
लेकिन हमें मिले और वो आप हो।-
महादेव के भक्त है कोई मामूली इंसान नहीं
हर किसी की समझ आ जाएं इतने हम आम नहीं।-
मेरे रोने पर मुझे हंसाया
मेरे गुस्सा होने पर मुझे मनाया
वो पापा ही तो है
जिन्होंने मुझे हर गम में जीना सिखाया।
मेरी नादानियों को नज़र अंदाज किया
मेरी काबिलियत पर गर्व जताया
वो पापा ही तो है
जिन्होंने मुझे हर मुश्किल रास्ते पर चलना सिखाया।
मुझे रातों को लोरियां सुनाके सुलाया
मेरी आंखों में प्यारा सा ख्वाब जगाया
वो पापा ही तो है
जिन्होंने मुझे प्यार करना सिखाया।
मेरी हर ज़िद को पूरा किया
मेरे लिया अपना सब कुछ गंवाया
वो पापा ही तो है
जिन्होंने मेरे सपने को अपना बनाया।
मुझे छांव में बिठाया
मेरे लिए धूप में अपना पांव जलाया
वो पापा ही तो है
जिन्होंने मुझे परी बनकर उड़ना सिखाया।
LOVE YOU PAPA-
ना शिकवा है कोई ना शिकायत है हमें
जाने क्यों खुद से ही इतनी मोहब्बत है हमें।-
जो एक बार चला जाता है वो दुबारा वापस आता नहीं
वक्त को वक्त पर कोई समझ पाता नहीं
खुशियों का मिलना तो किस्मत का खेल है
गम को यूं ना बेचो जनाब क्योंकि ये तो हमारी जिंदगी का सबसे अहम Role है।-