जिद होनी चाहिए जितने के लिए ,
हारने के लिए डर ही काफी है ।।-
जाति एक ऐसा राक्षश है , जो आपका रास्ता रोकेगा ही नहीं , बल्कि काटेगा भी। जब तक आप इस दैत्य का वध नहीं करते ,आप ना राजनीतिक सुधार कर सकते है , ना ही आर्थिक सुधार।
-
दिल से ज्यादा उपजाऊ जगह और कोई नहीं हो सकती ,
निर्भर आप पर करता है , आप प्यार बोते है या नफरत ।-
मायूस मत होना जिंदगी से ,
किसी भी वक़्त तेरा नाम बन सकता है,
अगर दिल में हो आग और हौसले हो बुलंद,
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है ।-
आंखें भी खोलनी पड़ती है उजाले के लिए,
सिर्फ सूरज निकलने से अंधेरा नहीं जाता।-
यूं ही नहीं होती हाथो की लकीरों के आगे उंगलियां ,
उपर वाले ने किस्मत से पहले मेहनत लिखी है।-
अगर आपकी कोई हमेशा गलतियां निकालता
है तो उस से कहिए ,
बहुत गिनाते रहे तुम औरो के गुण दोष ,
अपने अंदर झाक लो उड़ जाएंगे होश ।
-
किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिशाल उस मक्खी की तरह है , जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर केवल जख्म पर ही बैठती है ।
-
यूं तो उलझे है सभी अपनी अपनी उलझनों में ,
पर सुलझाने की कोशिश हमेशा होनी चाहिए।-
जिंदगी गुजार गई सबको खुश करने में ,
जो खुश हुए वो अपने नहीं थे ,
और जो अपने थे वो खुश नहीं हुए ,
इसलिए बार बार झुक कर लाश बनने से अच्छा है ,
उन लोगो को छोड़कर आगे निकाल जाओ ,
जिनकी फितरत ही सिर्फ आपको धोका देना है ,
और उनसे सिर्फ एक सवाल करो की मेरे अकेलेपन का मजाक बनाने वाले ,
जरा ये बताओ जिस भीड़ में तुम खड़े हो , उसमे कौन तुम्हारा है ।-