Prem singh   (Prem singh)
1.6k Followers · 5.0k Following

premsingh
Joined 24 June 2019


premsingh
Joined 24 June 2019
13 FEB AT 23:58

ख्वाइसयें तो हमारी भी बहुत थी मगर क्या करें,जुम्मेदारियों के बोझ तले दबानी ही पडती हैं l
अपनों की ख़ुशी के खातिर थोड़ी बहुत मासिबत तो उठानी ही पडती हैं l
सारे अरमान पुरे हो जाते हैं अपनों को सुखी देखकर ,
तभी तो सपनों के महल को जलाना ही पड़ता हैं l


-


18 DEC 2024 AT 21:06

इतना आसानी से हार जायेंगे कभी सोचा नहीं था l
हर लम्हा दर्द मिला हर राह पर,हमने फिर भी खुदको रोका नहीं था l
जाने क्यू मंज़िल को ना पाके होंसले टूटने लगे,
मंजिल पाके भी हार गये, क्या ये मेरे साथ धोखा नहीं था l

-


31 OCT 2024 AT 7:33

दुःखो का नाश हो,सुखों की बरसात हो,यश -धन उज्जल जीवन में अच्छी चलें हवाएं l
आपका और आपके परिवार का हर त्योहार उमंग, उल्लास और खुशियों से भरे यही है दुवाएं l
हर सपना पूरा हो, कामयाबी की बुलंदियों में शिखर पर हो आप,
आपको और आपके परिवार को मेरे और मेरे परिवार की तरफ से दिवाली की ढेर सारी शुभकामनायें l

-


12 OCT 2024 AT 0:43

वक़्त कब बदल जाएगा,किस को खबर है...!
सब कुछ पाने बाद भी,किस को सब्र है...!
जिंदगी का सकून छिन्न्ना हुआ है जिंदगी जीने में,
जीवन का कड़वा सच्च सकून बस क़ब्र है...!


-


22 SEP 2024 AT 7:34

मैं मंजिल पास आ कर भी हारा हुआ हूँ।
मैं मंजिल पा कर भी हारा हुआ हूँ।
अभी मेरी मंजिल ये नहीं जो पा लिया,
मेरी मंज़िल वो है,जिन सपनों के साथ दिन-रात गुजारा हुआ हूँ।

-


22 SEP 2024 AT 7:09

दुख,दर्द,ग़म,असफलतायें,लाखों चुनोतियाँ हैं मेरे जीवन में,
पर मैं इतना कायर नहीं की खुद-खुशी कर लूँ.
लड़ेंगे जब तक इस शरीर में जान है,मंजिल नहीं मिली ये सोच के मैं जीवन क्यू दुःखी कर लूँ.........

-


8 SEP 2024 AT 16:47

Apno se doori ka dard kabhi Dil se mahshoos karke dekho.
Jindgi ki Jang Bina hathiyar ldke dekho..
Apaar shukun milega jindgi ko jine me,
Kbhi apno ke liye jeeti baji hr ke dekho..

-


15 AUG 2024 AT 19:48

Happy Independence Day To all of You

-


16 JUN 2024 AT 14:50

Happy Father's Day

-


17 APR 2024 AT 15:56

किस्मत ने तब ही साथ नहीं दिया मंज़िल तक जाने में,जब हर इक रास्तों से बेखूबी वाकिफ थे l
अब क्या हंसिल कर लेंगे, जहां हर राह अंजान है।

प्रयास🖋️✍️✍️ जज़्बात

-


Fetching Prem singh Quotes