Prem Sagar   (Prem Sagar)
214 Followers · 2 Following

Inspector
Joined 24 August 2018


Inspector
Joined 24 August 2018
12 HOURS AGO

सब कुछ पहले निर्धारित है
जन्म झूठ है ,मृत्यु सत्य है
सब जन्म पर आधारित है

-


14 HOURS AGO

आजकल दिल घबराता बहुत है
आंखों से आंसू हटते नहीं
बात बात पर रुलाता बहुत है
साथ तुम्हारा सकूं देगा
दिल मुझे समझाता बहुत है
अगर जीना है तो उसके साथ चल
यही बात मुझे बताता बहुत है

-


15 HOURS AGO

कुछ पल का सहारा दे दो
थोड़े दर्द बांटना चाहता हूं
डूबते हुए को किनारा दे दो

-


17 HOURS AGO

घर से निकले हम
जब मिला सत्य हमें
हम भूले सारे गम

-


15 SEP AT 20:34

न छेड़ किस्सा उल्फ़त का
बड़ी लम्बी कहानी है
जब समझने वाला कोई नहीं
तो क्यों किसी को सुनानी है

-


15 SEP AT 20:25

जहां प्यार वहां श्रद्धा का दीदार

-


15 SEP AT 11:35

यादें चिल्लाती हैं
नींद नहीं आती
इतना तड़फाती हैं

-


15 SEP AT 11:26

मेरी हर सांस तुमसे थी
मेरी हर बात तुमसे थी
मेरा हर दिन हर रात तुमसे थी

-


15 SEP AT 11:18

ये व्यक्तित्व की पहचान है
हमारी कद्र तब तक है
जब तक विचारों में संस्कार विद्यमान है

-


14 SEP AT 18:13

कभी सोया भी कर
जाग कर न काटा कर मुझे
यूं बात बात पर रोया न कर

-


Fetching Prem Sagar Quotes