She gives me so much love that
I can make you feel jealous
seeing me in love. Yes.-
Prem Rupchandani
250 Followers · 17 Following
कला प्रेमी 🤩🤟🏻✨
प्रस्तुत हैं प्रेम, दोस्ती, खुद्दारी, समझदारी, हैसियत, अंग्रेजियत, चालाक... read more
प्रस्तुत हैं प्रेम, दोस्ती, खुद्दारी, समझदारी, हैसियत, अंग्रेजियत, चालाक... read more
Joined 16 December 2017
11 HOURS AGO
14 HOURS AGO
" Things are not going my way. "
All subtle stupidity starts like that.-
10 JUL AT 20:22
जब जब प्यार की नुमाइश की जाए
साथ में एक और गुज़ारिश की जाए
फ़रेफ़्तगी से तरबतर है ये शाम चलो
दिल-ए-दरिया से सिफ़ारिश की जाए-
10 JUL AT 11:10
ज़रूरी है खर्चा करना
ज़रूरी चीजों पर नहीं
ज़रूरी आदतों पर जो
ज़रूरी है उतनी जितना
ज़रूरी है वो काम करना
ज़रूरी है साथ - साथ
ज़रूरी राहों पर अपनी
ज़रूरी सोच को फिर
ज़रूरी बनाकर देखना
ज़रूरी है तुम्हारे लिए
ज़रूरी हमारे लिए भी है
ज़रूरी है, वो सबकुछ,
" ज़रूरी है ।"-
9 JUL AT 22:22
दोनों हाथ पकड़कर चलते तो गिर जाते
एक कली में वो दो फूल कैसे खिल पाते
उनके साये में छुप कर खड़े हो गए हम
बड़ी तमन्ना थी कि हम उनसे मिल पाते-
9 JUL AT 19:29
बारिश' कहा और आ गई
उसे याद किया वो आ गई
मुझे यूं ही हुआ कि कह दूं
उसने सुना और वो आ गई-