Prem Adhikari   (प्रेम कुमाऊँनी)
112 Followers · 47 Following

read more
Joined 31 May 2017


read more
Joined 31 May 2017
27 DEC 2019 AT 11:30

वो आ कर पास मेरे ऐसे प्यार से बैठ गयी,
अपनी नज़रो की मुखालिफत करी मैंने जो उसको देखा नही,
वो जाने इतनी भी क्या गुस्सा हुई की उठ कर चली गयी,
नुकताचीनो ने ही मुझे गुनहगार माना,
फिर कुछ हुआ नही मैं घर आया और फिर एक कहानी किल्क से कागज़ पर उतर गयी .

-


16 JUN 2017 AT 21:22

His all time favorite those three colours
Supported him till his last breathe,
When his coffin reached his home
With tiranga wrapped on it..❤️🇮🇳

-


31 MAY 2017 AT 0:24

Everyone die in this world but dying for your nation is worth living.🇮🇳❤️

#Armylove🇮🇳❤️

-


11 JUN 2021 AT 0:35

Sometimes you shouldn't wait for the right time to come.

-


5 JUN 2021 AT 11:04

Everytime she was taking a step Away,
Everytime he was dying a bit more.

-


14 FEB 2020 AT 13:04

देखूं तुझे तो बस देखता रहूं,
आंखों में जैसे तू बस ही गयी,
ज़िन्दगी की सड़क में तू एक मोड़ है,
खत्म नही होती ये क्या झोल है,
वो रातो को जागना,
वो दिन में तलाश,
क्यों आती है मेरे पास,
बिन बताये कभी तो गुज़र जा ना यार,
इंतेज़ार तेरा अब होने लगा है,
सुन बताना था...
ये दिल तेरा अब होने लगा है।

-


24 NOV 2019 AT 11:26

तेरे जिस्म पर किसी और के निशान देखे हैं मैंने,
सुन ना अभी बाहर हू, तेरे ऐसे सारे बयान देखे हैं मैंने,
वो तो बस अब कहना छोड़ दिया है,
वरना तू भी जानती है,
क्या क्या झूठ तेरे मैंने सुन के छोड़ दिए मैंने।

-


6 NOV 2019 AT 0:01

पास आकर भी तूने क्या ही बदल दिया,

दूर ही रहता तो अच्छा रहता।

-


10 OCT 2019 AT 0:22

कह दो अपनी इन तस्वीरों से ये मुस्कुराना छोड़ दें,

कह दो इनसे के बेवफा हो चुके हो तुम।

-


3 OCT 2019 AT 0:57

हर रात तेरी तस्वीर चूम लेता हु मैं,
पता है गुनाह है,
पर ये खूबसूरत गुनाह कर लेता हु मैं।

-


Fetching Prem Adhikari Quotes