वो आ कर पास मेरे ऐसे प्यार से बैठ गयी,
अपनी नज़रो की मुखालिफत करी मैंने जो उसको देखा नही,
वो जाने इतनी भी क्या गुस्सा हुई की उठ कर चली गयी,
नुकताचीनो ने ही मुझे गुनहगार माना,
फिर कुछ हुआ नही मैं घर आया और फिर एक कहानी किल्क से कागज़ पर उतर गयी .-
Hails from uttrakhand🏔️
Music love🎧
Basketball freak🏀
ASPian
"Everybody ... read more
His all time favorite those three colours
Supported him till his last breathe,
When his coffin reached his home
With tiranga wrapped on it..❤️🇮🇳-
Everytime she was taking a step Away,
Everytime he was dying a bit more.-
देखूं तुझे तो बस देखता रहूं,
आंखों में जैसे तू बस ही गयी,
ज़िन्दगी की सड़क में तू एक मोड़ है,
खत्म नही होती ये क्या झोल है,
वो रातो को जागना,
वो दिन में तलाश,
क्यों आती है मेरे पास,
बिन बताये कभी तो गुज़र जा ना यार,
इंतेज़ार तेरा अब होने लगा है,
सुन बताना था...
ये दिल तेरा अब होने लगा है।-
तेरे जिस्म पर किसी और के निशान देखे हैं मैंने,
सुन ना अभी बाहर हू, तेरे ऐसे सारे बयान देखे हैं मैंने,
वो तो बस अब कहना छोड़ दिया है,
वरना तू भी जानती है,
क्या क्या झूठ तेरे मैंने सुन के छोड़ दिए मैंने।-
कह दो अपनी इन तस्वीरों से ये मुस्कुराना छोड़ दें,
कह दो इनसे के बेवफा हो चुके हो तुम।-
हर रात तेरी तस्वीर चूम लेता हु मैं,
पता है गुनाह है,
पर ये खूबसूरत गुनाह कर लेता हु मैं।-