खुशियां खुद मिल जाती हैं
जब आप सफलता के शिखर छूते हो
खुशियां खुद ही मिल जाती हैं
जब कठिन मेहनत और संघर्ष करते हो
खुशियां खुद ही मिल जाती हैं
जो कहते है कि तुमसे नहीं हो पाएगा
और जब उस वाक्य से प्रेरित हो आप
अपने सपनों की नई उड़ान भरते हो
खुशियां खुद ब खुद आकर गिरती हैं
उसकी झोली में जिसने रातों में संघर्ष किया
पूरी मेहनत लगन और विश्वाश के साथ असफलता
को सफलता में बदला...उन कठिन दिन रात की
मेहनत से खुशियां खुद दस्तक देती हैं आपके द्वार...!-
Nature lovers 🪷🌿
P.hd Aspriant ✍️🎯📚
Music lover🎶🎵🎧
Birthday 23 july 🎂... read more
कुछ बातों से अनजान रहना ही अच्छा है
कभी कभी सब कुछ जान लेना भी तकलीफ देता है...!-
माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ को नाराज करना,
इन्सान की भूल है,
माँ के कदमों की मिट्टी,
जन्नत की धूल है...🫶
माँ से ही भगवान है.. और माँ से ही हम...❤️-
खूबसूरती, दिल और जमीर में होनी चाहिए,
लोग बेवजह उसे शक्ल और कपड़ों में टटोलते हैं....!-
दिल करता है
आज इक बात बोल दूँ !
इस सुहाने मौसम में तुझे,
I love you बोल दूँ ...!😅-
दुनिया में सब कुछ क्षणभंगुर है।
पल पल में जीवन बदल रहा है।
इसलिए एक बात को लेकर बैठे ना रहें।
अपने आपको बेहतर बनाने के लिए हर दिन मेहनत करें।
समय की बर्बादी मतलब जीवन की बर्बादी है।-
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय भस्माङ्गरागाय महेश्वराय । नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय तस्मै नकाराय नमः शिवाय।।
-
प्रेम तो तब है जब
आपको पता हो कि मंजिल तक पहुँचने का
रास्ता बहुत कठिन है ,
लेकिन फिर भी आप उस इन्सान के साथ
आखरी तक चलने की हिम्मत रखते हो...!-
मुझे मेरा मूल्य पता है,
किसी के द्वारा की गई प्रशंसा या निंदा से
मुझे फर्क नहीं पड़ता...
क्योंकि मुझे जिस कार्य को करने में
सुकुन मिलता है
मै वही कार्य करती हूँ....!-