Fan of tmkoc❤
Momo lover😍
Being 🇮🇳👳Indian
My world is my family.. 😘
एक मामूली सी गलती पर भी जिंदगी हमें ठुकरा देती हैं,
लेकिन एक मौत ही है,
जो हमारी लाखों गलतियों के बावजुद हमें गले से लगा लेती है।
#alfaz dil ke-
खुद की लड़ाई में
हार गई लड़ते लड़ते,
पर ये पता चल गया ,
इस लड़ाई में कोई नहीं था मेरे साथ,
साथ थीं तो मेरी परछाई,
और मेरा अन्तः करण,
ना ही कोई हाथ...
ना पूरा मानव।
#alfaz dil ke-
पंछी को आजाद कर;
उसे एकटक निहारती है,
क्योंकि...
उड़ान भरने को इस आसमान में;
वह भी पंछी हो जाना चाहती है.....
समेटकर पूरे नभ को अपने पंखो में;
कटी पतंग बन जाना चाहती है.....
तोड़ कर प्रतिबन्ध की जंजीरो को;
बुलन्दिओ को छू लेना चाहती है....
यूँ ही उसे देख कर....
आजाद पंछी बन जाना चाहती है।
#alfaz dil ke-
काश!
जिंदगी में कोई आस न होती,
तो शायद मैं आज जिंदा लाश न होती,
काश!
कोई इतना खास न होता ,
तो शायद दर्द का इतना एहसास न होता,
काश!
मैं भी होती निर्जीव प्राणी,
तो शायद न होता बेवजह आँखों में पानी,
काश!
मैं भी होती पत्थर की मूरत,
तो शायद न बसती दिल में किसी की सूरत,
काश!
मिलती ही नहीं मुझे ये जिंदगी,
तो शायद नहीं महसूस होती किसी और को शर्मिंदगी
काश!
जिंदगी में कोई आस न होती
तो शायद मैं जिंदा लाश न होती।
काश......
#alfaz dil ke-
हर रिश्ते के पीछे अपना मकसद होता है,
हर रिश्ता वादों पर टिका होता है,
सिर्फ दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है,
जिसमेंं न कोई वादा और न ही उसका कोई मकसद होता है।
#alfaz dil ke-
क्या है जिंदगी?
उलटते पलटते पन्नों की किताब है जिंदगी,
खुशियों और गमों का हिसाब है जिंदगी....
#alfaz dil ke
-
मौन में शोर नहीं होता,
चीखते है मन में हर वो सपने,
जिनपर आवाज़ों का भी ज़ोर नहींं होता।
#alfaz dil ke-