my pen starts speaking !
-
Today I woke up in the mid of sleep,
My heart was whimpering,
My breaths were sinking in,
There was a storm in my head
There was a muss in my soul,
Chaos was bleeding out of the darkness,
Everything seemed to be in disarray,
I got panic ,I got shivers too deep down,
" Hey.."
with the day light there came a sweet familiar voice,
Easing all my fear and pain,
Don't be saddened my dear..,
Don't be disheartened my dear,
This world is full of brutes and crooks,
They will always crawl toward you,
They will howl, they will bawl,
They will always play their bloody foul games to betray you,
Learn to heal yourself up by your own,
Sing lullabies to yourself by your own,
Let's walk hand in hand to the moon,
Let's talk under the stars at the sea shore,
Let's see the beauty of the dancing waves how they kiss the sky,
Let's feel the warmth of the stars and see how they always shine,
These are not just years passing through,
But a journey of yours towards you,
So be yourself and make a difference coz
It is no one else but you !
~Preeti Singhal-
खिड़की से नहीं दिखती ना जाने क्यूं अब वो शाम
नजर चुरा लेती है ना जाने क्यूं अब वो शाम,
यूं तो करती हूं इंतजार बैचेनी से हर रोज
पर्दा हटाते ही ना जाने कहां खो जाती वो शाम।
फिर भी मुझे देखकर यूं गुमसुम और परेशां,
कभी कभी आ जाती है छज्जे पे बेतकल्लुफ सी वो शाम,
रंग जाता है पल पल मेरा फिर उसके रंग में सुनहरी लाल,
खिल उठता है मेरा रोम रोम और करने लग जाता है फिर सिंगार।
पर फिर अचानक चल देती है गुपचुप वो शाम,
अपना ही घर छोड़ के ना जाने कहां दबे पांव,
खो जाती है दूर बहुत दूर हवाओं में कहीं जाकर
और फिर हो जाती है औझिल वो शाम,
लगने लगता है पल पल फिर बोझिल मुझे,
सताने लगती है एक अजीब सी खामोशी मुझे,
पर ये पागल दिल है ना, ढूंढता है हर सूं फिर वो शाम,
नहीं,फिर नजर नहीं आती कहीं
उस खिड़की से भी नहीं..
वो शाम !
~Preeti Singhal
-
शाम के साहिलों पर दिनभर बिताए ये जो लम्हे हैं,
आओ समेट लें इन लम्हों को, कि फिर एक शाम चुरानी है,
उन अनकहे लम्हों से फिर एक कविता बनानी है,
भीगी भीगी रात की करवटों पे फिर एक नगमा लिखना है,
ये रात गुजरे उससे पहले ख्वाबों की चादर बिछानी है,
पड़ती हैं तो पड़ने दो सिलवटें इस चादर पे,
यही तो तुम्हारे और हमारे जिंदा होने की निशानी हैं!
~ Preeti Singhal
-
बूंद बूंद पसीना आज सोना हो गया,
उमंगों का तिरंगा आज फिर शान से ऊंचा हो गया!
🇮🇳~ Preeti Singhal-