कुछ तूफ़ान मन के केवल रात्रि मैं ही उठते हैं..♥️
-
Preeti Shrivatri
(अल्फ़ाज़)
45 Followers · 29 Following
Joined 1 May 2020
13 SEP 2021 AT 23:15
तू दूर मत जा,,बहुत दूर हो जायेगा...
वक्त का क्या है गुज़रता है,,गुज़र ही जायेगा..-
5 SEP 2021 AT 13:32
किसी से बात करने के लिए
उसके थोडे से वक्त के लिये
आपको गिड़गिड़ाना पड़े न....
तो इससे better है आप अकेले रह लें...-
3 SEP 2021 AT 21:59
प्रेम स्वतन्त्र करता दिलों को♥️
वह किसी को बन्धन में नही रखता...
-
3 SEP 2021 AT 21:45
तुम याद आते हो
तुम्हारी कमी खलती है...
तुम न हो साथ मेरे भले
हर पल तुम्हारी याद साथ चलती है...
-
29 JUL 2021 AT 2:28
ठोकर लगना भी जरुरी है...
ज़िन्दगी में संभलने का हुनर सीखने के लिए....-
18 JUL 2021 AT 22:11
Sometimes your alone space is really Good
Cos it gives quality time for your own...♥️-