मेरा कातिल ही मेरा मुंसिफ है ।
Anonymous --
Untill the Lions have their story tellers
The story of the hunt will always be glorify the Hunters !!-
॥ अंतः अस्ति प्रारंभः ॥
लगाव ही पीड़ा है,
करुणा ही क्रूरता है,
और अंत ही प्रारंभ-
"आता हैं ऐसा वक्त भी जिंदगी में जब थक से जाते हैं,
ये कदम मानों रूक से जाते हैं ।
मन बहुत निराश और हताश सा हो जाता है तब कोई भी MOTIVATION काम नही आता है।
कुछ बाते और जिम्मेदारियां इस कदर हावी हो जाती है, जिनकी छाप मस्तिष्क पटल पर मानो छप सी जाती है
यहीं सबसे कठिन दौर कहलाता है।
जिसके बोझ से निकल पाना मुश्किल सा हो जाता है।।
गुजर रहे हो ऐसे ही किसी दौर से तो सब कुछ छोड़ उस वक्त बस खुद को संभाल लेना,
शोर के बीच भी खामोशी से सब बनाए रखना,
तुम्हारा ये प्रयास तुमको तुम्हारे अंदर बचाए रखेगा,
निराश के पल में भी आशा का एक दीया जलाए रखेगा,
बाक़ी का काम मेरे दोस्तों वक्त खुद-ब-खुद कर देगा।"
-
वो जो ख़्वाब थे मेरे ज़हन में,
न मैं कह सका न मैं लिख सका ।
कि ज़ुबान मिली तो कटी हुई,
कलम मिला तो बिका हुआ ।। 🌼-
रात में,
अकेले में, अँधेरे में,
बिस्तर पर सौ मर्तबा, जब मेरी रातें करवट बदलती हैं, तो मानो, ख़यालों की एक आंधी सी चलती है,
सालों के ज़ख्म,
मानो, ख़ुद को कुरेदने लगते हैं, जिनके जवाब नही मिले, वो सवाल फिर से करने लगते हैं!!-
न जाने कितना वक्त लगेगा सँवरने में मुझको,
चंद लम्हें ही लगे थे, बिखरने में मुझको!-