"गलत शादी और पारिवारिक कलह"
मुझे आजतक समझ नहीं आया कि लोग शादी के लिए इतना क्यों परेशान रहते हैं 🧐। आजतक समझ नहीं आया कि आयोजित शादी सही है या प्रेम-विवाह, क्यों कि परेशान होते हुए तो दोनों को ही देखा है। चारों तरफ ऐसे ऐसे पीड़ित लोग घूम रहे हैं कि दया भी आती है और गुस्सा भी 🥺। आखिर क्यों अपनी हंसती खेलती जिंदगी बर्बाद करते हैं लोग। जो भुगत रहे हैं वो भी दूसरों की शादी कराने में लगे रहते हैं 🧐। शायद अपना दुख कम करने के लिए दूसरों को दुख में देखना चाहते हैं। प्रेम विवाह में भी प्रेम तो कहीं होता नहीं और विवाह का मतलब और मर्यादा पता नहीं। ऐसे में कलह ही होती है, अगर जल्दी बच्चा आ गया तो उसकी जिंदगी भी बर्बाद 😐। लोगों को क्यों नहीं समझ आता कि बच्चा किस स्थिति से गुजरता है जब हमेशा कलह मची हो तो। खुद तो पिस रहे हो उसे भी क्यों? जब नहीं समझ पा रहे एक दूसरे को तो बच्चे की जल्दी क्या है?-
I am a medical student so I have no much more time,but I like to spend my e... read more
इस दुनिया में,इस जिंदगी में,
कोई ऐसा नहीं जो टूटा नहीं,
कोई ऐसा नहीं जो पिसा नहीं,
कोई ऐसा नहीं जो खोया नहीं।
खुद को इतना मजबूत बनाओ ,
कोई भी तुम्हें तोड़ ना पाए।
खुद को इतना करुण बनाओ ,
तुम्हारे वजह से कोई टूटे ना।-
मोहब्बत वास्तव में क्या है?
किससे करनी है और क्यों?
मैं आखिर हूं कौन?
इन सवालों के जवाब के बिना,
कभी सच्ची मोहब्बत कर ही नहीं सकते,
और ना ही निभा सकते हैं ।
खुद को झूठ में रखकर सिर्फ दुख मिलेगा,
हमें खुद को दुख देने में भी अलग सुकून मिलता है।
-
फिर भी बच्चों के पीछे
तलवार लेकर घूमते हैं।
जानते हैं तो आजाद जीने दें,
उन्हें भी कुछ समझने दें।-
ये दुनिया है यहां कोई किसी का नहीं,
यहां सिर्फ एक सौदा है स्वार्थ और स्वार्थ।
-
कोई भी नहीं चुका सकता
इन आंसुओं की कीमत,।
तुम्हें खुद ही लड़ना है,
इन्हीं आंसुओं के साथ ।
तसल्ली देने वाले बहुत मिलेंगे,
लेकिन इन आंसुओं कीमत खुद ही चुकाना है।-
ये दुनिया बहुत गंदी है,
यहां रहने के लिए,
जीने के लिए,
बहुत ताकत की जरूरत है।-
हम किसी से उम्मीद करें ये हमारी च्वाइस,
कोई हमारी उम्मीदों को पूरा ना करे ये उसकी च्वाइस।
चोट गहरी है तो दर्द भी होगा,
पर दर्द का कारण हम खुद हैं,
इस बात को भी समझना होगा।
गर भरोसा हो थोड़ा भी तो ,
ये हाथ सदा साथ साथ रहेगा।
ये बहना का वायदा है ,
साथ हमेशा बना रहेगा।-
ये लाखों मुस्कान सिर्फ आपकी वजह से हैं,
ये कहीं आज भटक रहे होते अगर ये हाथ ना होता।
एक एक पल की कीमत आपने सिखाया है,
जिंदगी क्या है ये आपने बताया है।
ये सफर बहुत खूबसूरत है जिदंगी का,
जहां साथ हैं आप हम सबके।-
चोट के साथ ही सही,
एक कदम तो बढ़ाओ अब।
नम आंखों के साथ ही सही,
मेरे साथ एक बार चलो तो सही।
चोट गहरी है तो घाव भी गहरा होगा,
मरहम ना सही दूसरे घाव से बचाऊंगी।
एक दोस्त बनकर ना सही तो,
बहन बनकर ही साथ आओ तो सही।-