Preeti Khandelwal   (Preeti)
117 Followers · 101 Following

read more
Joined 1 February 2019


read more
Joined 1 February 2019
30 JUN AT 0:41

बातें भी बनाए गए होंगे
शब्द भी दोहराए गए होंगे
फूल जो दिए गए थे कभी
वह भी मुरझाए हुए होंगे||

-


24 JUN AT 0:04

Weary ties,
Teary eyes,
Eery Lies,
Leary wives...

-


19 JUN AT 18:25

झटता गया अंधेरा, आती गई रोशनी
उड़ता रहा दुआ, मिलती रही राख
जलता रहा तब तक की मिट्टी में ना मिला वह
अंतिम सफर खत्म कर आगे बढ़ चला था वह
जो कभी वादे करता था रिश्ते निभाने के
आज यम के साथ निभा रहा था वह
अंतिम सफर खत्म कर आगे बढ़ चला था वह

-


2 JUN AT 23:40

Vibe की तलाश में निकली थी
Vibe मैच हो भी गई थी तूझसे
पर ऐसा क्या हुआ फिर vibing की
कि अब vibing की जगह wiping लिख रही हूँ

-


2 JUN AT 23:20

लोगों के अल्फाज कानों में पढ़ते तो थे
पर दिल अपनी जिद में अढ़ा था
वह धोखेबाज निकलेगा ऐसा सोचकर ही
दिल चूर-चूर हो चुका था

-


2 JUN AT 22:30

सवालों का पिटारा लिए चल पड़ी थी मैं
एक बार फिर अकेले निकल पड़ी थी मैं
कोई अपना ना बन पाया था
किसी अपने में फिर दिल दुखाया था
क्यों किया ? क्यों किया ? खुद से सवाल करते हुए
सोते वक्त फिर से तकिया का कोना भीगाया था

-


2 JUN AT 21:01

बातें बंद कर दी थी तुमने
रास्ते भी मोड़ लिए थे
बात न करने के मौके भी खोज ही लिए थे
यह जुदाई मेरे दिल को गवारा न था
इसलिए तेरे जाने से पहले ही
मेरे दिल ने किसी और को खोज लिए थे

-


2 JUN AT 20:32

I can read people कहकर आगे चलती रही
तेरी नजरों में खुद को ढूंढती रही
ऐसा भी क्या था दिलों के खेल में की
एक दिल तोड़ के आगे वह बढ़ती रही

-


2 JUN AT 19:27


शायद तेरे एहसास से कभी निकल ना पाऊं
शायद तेरे जज्बात से कभी उभर ना पाऊं
पर जब तक जिउंगी याद रखुंगी कि
आंखें भी धोखा दे सकती है और झूठी बातें कह सकती है

-


2 JUN AT 18:23

the shells
that have coiled you from inside...

-


Fetching Preeti Khandelwal Quotes