11 MAY 2022 AT 11:43

एक इबादत से हो तुम
जो हर नायाब खुशी देते हो

मेरी हर छोटी बड़ी ख्वाहिश को पूरा करते हो
मेरी इस छोटी जिंदगी का
एक बेशकीमती किस्सा हो
मेरी रुह का तुम एक अह़म हिस्सा हो

तुम्हारी आह़टो में वो रवानी हैं
जैसे मीरा कृष्ण की दिवानी हैं

कुछ भी कहो तुम मगर
हर हफ्र द हफ्र में बस मैं तुम्हारी सिर्फ तुम्हारी हूँ

तुम्हारे अलावा आता नहीं कुछ और नजर मुझे
मिलता है सुकून बस तेरी ही बांहों में मुझे

साथ लिखा तुम्हारा भी तो क्या लिखा
कुछ लम्हों का ही ये ख्वाब लिखा
होते अगर मेरे हाथों की लकीरों में तुम
मेरी जिंदगी का वो सबसे खूबसूरत सपना होता

- तमन्ना गिल...