Preeti   (℘ԻḙḙT̷!_✍🏻❤️)
122 Followers · 17 Following

Joined 7 September 2020


Joined 7 September 2020
13 APR AT 15:46

ये हुस्न से भरे चेहरे इतराते बहुत है,
कईयों का शौक रखने वाले आज़माते बहुत है,
सम्भल कर रखना प्यार-ए-दरिया में कदम ऐ दोस्त,
ये हँसाने वाले रुलाते बहुत है...!!

-


7 APR AT 14:09

बड़ी मुद्दतों से फुर्सत में आए है
अब तेरा ऐतबार नहीं करेंगे
देख ली तेरी वफा
अब तेरा इन्तेज़ार नहीं करेंगे...!!

-


3 APR AT 14:14

अब कोई अच्छा भी लग जाये,
तब भी इज़हार नहीं करेंगे,
ये इश्क़ बड़ा जानलेवा है जनाब,
जीते जी मौत का कारोबार नहीं करेंगे...!!

-


3 APR AT 14:03

तुम्हारी सभी ख्वाहिशें पूरी हो, ये मन्नत माँग के
अपनी एक आख़िरी ख्वाहिश में तुम्हें माँग लिया..!!

-


31 MAR AT 16:40

ये जो तुम उसपे इतना प्यार जताए बैठे हो
ये सच मे तुम्हारा प्यार है या बस हमें जलाये बैठे हो....❓

-


31 MAR AT 16:27

जी तो रहे है तेरे वादों के सहारे
कहीं मर ना जाए तेरी यादों के किनारे...!!

-


27 MAR AT 18:15

अपनी मोहब्बत से मोहब्बत ऐसी करो की
मोहब्बत को भी तुम्हारी मोहब्बत से
मोहब्बत हो जाए ... !!

-


27 MAR AT 18:04

मैं खुद अपने दिल को नहीं समझ पा रहीं,
है कोई बेचैनी या, याद किसी की है सता रहीं,
ना आँखों में है आँसू, ना खुल कर मुस्कुरा रहीं,
बस पढ़ रहीं हु अपने मन को,
आखिर क्यूँ मैं खुद नहीं समझ पा रहीं..!!

-


21 MAR AT 19:17

अगर हमारे बिना वो खुश है तो शिकायत कैसी
अब हम उन्हें खुश भी ना देख सके तो मोहब्बत कैसी....!!

-


20 MAR AT 15:56

कुछ चीजों से अनजान रहना जनाब
ये सच, सच में बड़ा जानलेवा होता है..!!

-


Fetching Preeti Quotes