✍️ Preet Harparm   (Manpreet Kaur)
2.5k Followers · 25 Following

Insta:- @manpreet_kaur_0091
sangrur ❤️
Joined 16 August 2019


Insta:- @manpreet_kaur_0091
sangrur ❤️
Joined 16 August 2019
19 MAY AT 19:48

फिर से वहीं गलियां, रास्ते और वही राह ली
फिर से मैंने मुहब्बत की पनाह ली हैं

पहले भी देखा हैं मैंने अपने नसीब का तांडव
किसी दिल टूटे की मैंने फिर से हाय-आह ली हैं

ये उम्र हैं कि मेरे आंगन में फूल महकते
और देखो मैंने महबूब की यादें व्याह ली हैं

सुकून मिलता खुदकुशी या मौत के बाद तो
गम पीने को मैंने जिंदगी जीने की चाह ली हैं

चलो हम ही लेते हैं बेवफाई का ताज अपने सिर
तेरे बाद, तेरे जैसे ने ही, तेरी जगह ली हैं

-


9 MAY AT 15:17

मेरी इक तमन्ना थी
जिस पे मरते हैं उसी के साथ जीने की

-


29 OCT 2023 AT 19:58

उसे खो कर किसे तलाशा जाए
वो तो खो गया जिसकी तलाश थी

-


30 MAY 2023 AT 12:12

निगाहें अब कोई ख्वाब नहीं देखती
सारे ख्वाब मार कर, अब मैंने जीना शुरू किया हैं

-


9 APR 2023 AT 19:33

काश!तुझे तकलीफ से, निकालने का मुझे ख्याल ना आता
या फिर काश! तुझे भी ये ख्याल आता

-


16 MAR 2023 AT 11:33

ਬਹੁਤਾ ਚੰਗੇ ਹੋਣਾ ਵੀ ਬਦੁਆ ਹੈਂ ਇਕ
ਏਹ ਬਦੁਆ ਖਾ ਗਈ ਮੈਨੂੰ

-


13 FEB 2023 AT 18:42

ਤੂੰ ਵੀ ਸੁਣਾਈਆਂ ਬਸ ਆਪ-ਬੀਤੀਆਂ
ਸਾਡੀਆਂ ਹੱਡ-ਬੀਤੀਆਂ
ਸਾਡੇ ਹੱਡਾਂ 'ਚ ਹੀ ਰਹਿ ਗਈਆਂ...

-


10 FEB 2023 AT 20:13

ਮੇਰੇ ਜਿਆਦਾ ਕਰੀਬ ਨਾ ਆਉਣਾ
ਨਹੀਂ ਤੇ ਖੁਦ ਨੂੰ ਮੈਂ ਬਰਬਾਦ ਕਰ ਲੈਣਾ

-


3 FEB 2023 AT 9:16

मेरा घुट - घुट कर मरना सही था शायद
मगर तेरे साथ खुल कर जीना मुझे गलत लगता हैं

-


14 JAN 2023 AT 18:49

कैसे समझाए कि कितना तबाह किया हैं
खुद को तेरी मोहब्बत में
पूरा किस्सा तो किसी को सुनाया नहीं करते,
सुनाए बिना बताए बिना
कोई समझे मुझे
ऐसा कोई शख़्स नहीं मेरे पास

-


Fetching ✍️ Preet Harparm Quotes