प्रभात शुक्ला   (बे- वजह)
329 Followers · 73 Following

बड़ी चुल्ल मची है दूसरों का बायो पढ़ने की 🤭😁🙏🏻
Joined 24 June 2018


बड़ी चुल्ल मची है दूसरों का बायो पढ़ने की 🤭😁🙏🏻
Joined 24 June 2018

ये हादसा भी मोहब्बत में एक रोज गुजरा है मुझ पर

हमने उसका हाल पूछा तो उसकी आंख भर आई थी

-



मुट्ठी भर जमीं और उम्मीदों का आसमां

-



कौन कहता है की वक्त
मरता नहीं

हमने सालों को खतम होते देखा है
दिसंबर में !

-



कुछ न रह सका जहां वीरानियाँ तो रह गई
तुम चले गये तो क्या कहानियाँ तो रह गई ।

-



उगता ही नहीं कुछ भी यहां तेरी यादों के सिवा,

मेरे दिल की ज़मीन पे सिर्फ़ तेरी जमींदारी है..

-



और कुछ दिन सीखिए तैराकियां
उस बदन को पार करने के लिए....

-



शिव मोक्ष, शिव स्वर्ग, शिव परम साध्य हैं,
शिव जीव, शिव ब्रम्ह, शिव ही आराध्य हैं...!

हर हर महादेव...♥️🙏

-



नाराज हमेशा खुशियाँ ही होती हैं..
गमों के कभी इतने नखरे नहीं होते..

-



बेमन.. बेखौफ..
बेहिसाब आता है..

ख्याल ढीठ है..
हर बार आता है..!!

-



कभी चाल, कभी मकसद, कभी मंसूबे यार होते हैं
इस दौर में नमस्कार के भी मतलब हजार होते हैं

-


Fetching प्रभात शुक्ला Quotes