प्रभात. कल्याण   (P. कल्याण ..✍️)
809 Followers · 6.0k Following

read more
Joined 16 February 2024


read more
Joined 16 February 2024

ये तुम्हारी अदा है या मासूमियत..
बरबाद होकर ही समझ आया..
धोखेबाज की मोहब्बत...

-



तू की जाने प्यार मेरा,









-



मेरा किस्मत लिखने वाला भी,
शायद किस्मत का मारा होगा,,

-



सताले ए जिंदगी तुम्हें जितना सताना हैll
कौन सा दोबारा मुझे दुनिया में आना हैll

-



Jai Hind

जमाने भर में मिलते हैं आशिक कई मगर..
वतन से ख़ूबसूरत कोई सनम नहीं ll
नोट में कई लिपट के मरे. सोने में भी सिमट के मरे
मगर तिरंगे से खुबसूरत कोई कफ़न नहीं ll

-



I love,
🌹Mani🌹
🌞Good morning 🌞







-



ये हवा ये बरसात मेरे मन को छूकर जाती है
वैसे ही..
तेरे बाहों में तन-मन को सुकून मिल जाती है

-



मदहोस करती है ये जवानी तुझे बताऊँ कैसेll
दुनिया से बचा के बाहों में अपनी छुपाऊं कैसेll

-



मिलने को हर बार कोई बहाना करते होll
मेरी आँखों में तुम आख़िर क्या पढ़ते होll

-



मत पूछो की तकदीर बदलने लगी हैll
अब तो हवाएं भी रुख बदलने लगी हैंll
रब से भी क्या शिकायत करूं तेरी..
तुम्हारी choice भी तो बदलने लगी हैll

-


Fetching प्रभात. कल्याण Quotes