Pravin Pandey   (PRAVIN PANDEY)
167 Followers · 183 Following

Joined 30 August 2017


Joined 30 August 2017
29 APR 2020 AT 18:47

The seed of love might be sown
With the similarities between two people...
But it's the "understanding" which acts as
Fuel for the survival of it in the long run...

-


28 APR 2020 AT 18:22

तू दरिया में बहता तिनका,
नहीं जाना मुझे उस पार...
कुछ तो तेरा भी मन होगा,
है मेरा दिल भी बेज़ार...

-


26 APR 2020 AT 23:41

चंद पैसों के मोह में,
ना जाने कितनी ख्वाहिशों ने दम तोड़ दिए...
कुछ फरेबी का साथ किए,
कुछ अपनों से मुंह मोड़ लिए...

-


26 APR 2020 AT 17:24

खूबसूरत इस जहां को जहर कर दिया ,

आदमी ने खामखां गांव-गांव को शहर कर दिया...

-


26 APR 2020 AT 17:09

अल्हड़ अबोध सा वो लकड़हारा ,
कोसो चलता था अपने घर को चलाने के लिए,
नहीं मिली इतनी लकड़ियां कुछ पैसे कमाने के लिए
अंततःउसने लकड़ियां काटी भी तो अपनी चिता जलाने के लिए..

-


26 APR 2020 AT 12:23

सफ़र वहीं जो रुके नहीं,

वरना मन बहलाने को मंजिले तो तमाम आएंगी...

-


23 APR 2020 AT 10:21



Love With the right person lingers forever...

-


22 APR 2020 AT 20:27

है अक्सर ख़्वाब में मिलती मुझे
पर ना जाने क्यूं जगाती भी नहीं...

आधा अधूरा नहीं पूरा ही उसका हूं
पर हक अपना वो जताती ही नहीं...

है इश्क़ उतना ही उसे भी मुझसे
पर लबों पर बात उसके ये आती ही नहीं...

बेचैन सी है वो भी जुदा होकर मुझसे
पर ना जाने क्यों ये बात वो बताती है नहीं...

-


21 APR 2020 AT 7:47

ना जाने क्यूं ज़माना मुझे अकेला समझता है,

मैंने जब भी आइना देखा है तुम्हे अपने साथ पाया है...

-


21 APR 2020 AT 6:55




वो बैठे फिर इक दफा महफ़िल में,
और इश्क़ की बात करने लगे...
हमारी नज़रों से नजर मिलाकर,
बड़े ही मुश्किल से सवालात करने लगे...
अभी अभी तो सीखा था जीना तुम्हारे बिना
तुम फिर हमसे अपने वक़्त की ज़कात करने लगे...

-


Fetching Pravin Pandey Quotes