सबकुछ सफर का हिस्सा है
सफर मगर इन सबके परे
पाना खोना हिसाब मन का है
सुख मगर है मन के परे-
Author of 'Demystifying Mind And Inner Journey' Published by Himalaya P... read more
Responsibility is never personal; it is the love, care, belongingness and gratitude that we get from the people and the world!!! Our response to these is what we call Responsibility!!! We can make the whole world around us responsible with these attributes, and this is the TRUTH!!!
-
We're travellers, journey is our job! This simple truth might transform the world if we pay attention. Settling down is actually the need of rest misunderstood. Get up, roads are waiting......!!!!— % &
-
चलो चलकर कहीं पहुंच जाए
सफर दर सफर मुसाफिरी ही की है
वैसे आना जाना कहीं मुमकिन कहां
मन और बाज़ार अलग तो नहीं है— % &-
तकलीफ बहुत है मगर खुशी भी तो मिलती है
कुछ अधूरी कुछ मायूस तो कुछ वहम सी
जैसी भी हो जिंदगी सबको मिलती तो है,
न सिखो तरीके इसके फिर भी सहलाती है
घुटन भी सांसो का मतलब सिखाती तो है— % &-
Memories are everything to live by and are also the deciding factors of one's decisions; but creating new Memories and in the course creating new life is the real freedom that humans have!!! Very few people understand this fact; most people choose to live by habits instead of choice!!!— % &
-
The easiest roads that we choose to live somehow; turn into lethal walls of our own prison engaging life's all possibilities. — % &
-
हर सुबह उस सुबह का इंतजार है
फिर जिसके बाद कोई शाम न हो
वाकिफ हो रहे है हर कतरे से
कयामत अब मेरे मुखातिब न हो— % &-
अनोळखी हा शब्द तसा अपूर्णच, कारण ओळख ही काही गोष्टी अनोळखी ठेवतेच. महत्वाच म्हणजे, आपण तरी कुठे स्वतःला पुर्ण ओळखतो? एक तर सर्वच ओळखीचे किंवा सर्वच अनोळखी! पण यात समाधान कुठून येणार, मग उगीचच ओळख निर्माण करून अनोळखी असल्याचे अनुभव घेत जगत रहायचं....!!!
-
मन भविष्य में आने वाली समस्याओ को पहले ही महसूस कर बेचैन होता है, मन किसी दुर बैठे अपने की लेकिन अंजान खुशी में झुम उठता है। कैसे? हम दिमाग और मन मे बटे कोहरे से यह नही समझ सकते। इसे समझने के लिए हमे दिल और दिमाग के आगे, शरीर और समय के आगे, तरंगो की दुनिया को समझना पडेगा। इस दुनिया मे सबसे पहला अनुभव यह होगा की, कुछ बताने की जरूरत ही नहीं है, मन के भाव इन्ही तरंगो से तुम्हारे आजुबाजू फैल जाते है। जो थोड़ी सी भी गहराई मे जिएगा, वह इसे अवश्य महसूस करेगा।
-