सिंदूर
बिंदी
हेयर बैंड
गजरा
झुमके
बाली
नथनी
मांगटीका
काजल
आई लाइनर
लाली
लिपस्टिक
हार
मंगलसूत्र
चूड़ी
कंगन
छल्ला
अंगूठी
बाजूबंद
कमरबंद
पायल
बिछिया
🙏 सबको सलाम 🙏-
Pravin Gupta
(© प्रगु)
163 Followers · 84 Following
🍁 मैं 'ज़िंदगी' लिखता रहूंगा मौत तलक.. तुम कलम का दिल बनकर धड़कते रहना ✍💓 ©
🍁 'लिखना ही ज़ि... read more
🍁 'लिखना ही ज़ि... read more
Joined 1 March 2018
8 MAR 2018 AT 17:10
1 JAN 2021 AT 23:18
सहज सरल सुंदर जीवन हो
स्वस्थ प्रबल तन मन हो
मुश्किल गर हो तो उनके हल हों
खुशियों से महके घर आंगन हों
नित नूतन कुछ नवाचार हो
दुखियों के प्रति सेवा भाव हो
कर्म की खातिर पूर्ण समर्पित
सद् गुणों का प्रभाव हो
(नव वर्ष के लिए परिवार समेत
आपको अनंत शुभकामनाएं)-
26 MAY 2020 AT 8:33
आसमां में चांद तो ईद का ही था
इस बार भी उतना ही मुकम्मल,
पर ज़मीं ज़रा डरी सहमी सी थी
तय रहा.. हम गले मिलेंगे अगली दफ़ा !
-
10 MAY 2020 AT 9:06
क्यों निरा-स्वार्थ में जी रहे हो?
मैं इतनी परवाह करूं भी तो क्यों?
तुम्हारे भरम का इलाज...
सिर्फ तुम कर सकते हो-
7 MAY 2020 AT 9:30
सबके भीतर बुद्ध होते जरूर हैं, कुछ लोग ही इस भाव का जीवन में बेहतर इस्तेमाल करते हैं, दरअसल जीवन में सरल होना कठिन है, इसी सरलता का ग्राह्य कर ईमानदारी से जीना.. 'बुद्ध' के भाव साथ जीना है
बुद्धम् शरणम् गच्छामि-