अपनी जिंदगी छोड़,हमारी जिंदगी के लिए लड़ते है
घर की याद में आये आंसुओ को जोश में बदलते है
खुद को माँ भारती के लिये हँसते हँसते कुर्बान कर देते है
हम ऐसे वीरो को सत सत नमन करते है
गड़तंत्र दिवस-
तुझे छूकर तेरे जिश्म को पाना इश्क नही मेरा
तुझमे उतरकर तेरी रूह में समा जाना इश्क है मेरा-
मेरी सुबह तू है,मेरी रात तू है
मेरे दिल के धड़कन की आवाज तू है
कैसे कहा तूने की तुझे मूड में याद करते है
मेरे जीने की सिर्फ एक आस तू है-
मेरा कफ़न सिलवा दो,मेरी मौत आने वाली है
क्योकि हर इश्क के बाद बस यही तो कहानी है।।-
कोशिश बहुत की मैंने, तुम्हे मनाने की
लेकिन अब खुद को वक्त के साथ संभाल लेंगे
तुम्हे तुम्हारी जीत मुबारक
जस्न तो अब हमारी हार का मनाएंगे।।-
रोशनी चाहिये तो,
एक दीपक से भी पूरी होती है
कोई ख्वाइश अधूरी हो तो
मेहनत से पूरी होती है
जमाने में हर कमी को पूरा करने के लिए है
कुछ न कुछ
मगर स्त्री की कमी सिर्फ, एक स्त्री से ही पूरी होती है।-
मुशीबतों में खुश रहने की कोशिश में हु,
और कोशिश ये है की, बस
खुश रह सकू-
शम्भू,सुना है,तेरी दुनिया बड़ी न्यारी है,
इसमे मुझे थोड़ी सी जगह दे देना।
ले लेना सबकुछ,जो तुझे मुझसे लगे
बस अपने चरणों की धूल में बनाये रखना।।
ॐ नमः शिवायः
-
उसकी जुल्फों ने किसी औऱ का सुगन्ध भर रखा था
उसकी आँखों मे किसी और अक्स दिख रहा था
उसका दील मेरे नाम से धड़के भी तो कैसे
उसके होंठो ने किसी और का नाम रट रखा था।।-
जरूरी नही की हर बात बोलकर बताई जाए
अक्सर चुप रहने वाले लोग,बेइंतहा मोहोब्बत करते है-