PRAVIN BISEN   (PRAVIN BISEN)
90 Followers · 47 Following

यदि हमारी लिखी लाइन अच्छी लगे तो दिल मे बसाओ,,,,नही तो मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाओ।।
Joined 21 December 2019


यदि हमारी लिखी लाइन अच्छी लगे तो दिल मे बसाओ,,,,नही तो मुस्कुरा कर आगे बढ़ जाओ।।
Joined 21 December 2019
26 JAN 2023 AT 9:28

अपनी जिंदगी छोड़,हमारी जिंदगी के लिए लड़ते है
घर की याद में आये आंसुओ को जोश में बदलते है
खुद को माँ भारती के लिये हँसते हँसते कुर्बान कर देते है
हम ऐसे वीरो को सत सत नमन करते है

गड़तंत्र दिवस

-


25 JAN 2023 AT 15:39

तुझे छूकर तेरे जिश्म को पाना इश्क नही मेरा
तुझमे उतरकर तेरी रूह में समा जाना इश्क है मेरा

-


22 JAN 2023 AT 19:53

मेरी सुबह तू है,मेरी रात तू है
मेरे दिल के धड़कन की आवाज तू है
कैसे कहा तूने की तुझे मूड में याद करते है
मेरे जीने की सिर्फ एक आस तू है

-


23 MAY 2022 AT 8:57

मेरा कफ़न सिलवा दो,मेरी मौत आने वाली है
क्योकि हर इश्क के बाद बस यही तो कहानी है।।

-


24 MAR 2022 AT 20:46

कोशिश बहुत की मैंने, तुम्हे मनाने की
लेकिन अब खुद को वक्त के साथ संभाल लेंगे
तुम्हे तुम्हारी जीत मुबारक
जस्न तो अब हमारी हार का मनाएंगे।।

-


8 MAR 2022 AT 10:59

रोशनी चाहिये तो,
एक दीपक से भी पूरी होती है
कोई ख्वाइश अधूरी हो तो
मेहनत से पूरी होती है
जमाने में हर कमी को पूरा करने के लिए है
कुछ न कुछ
मगर स्त्री की कमी सिर्फ, एक स्त्री से ही पूरी होती है।

-


1 MAR 2022 AT 20:57

मुशीबतों में खुश रहने की कोशिश में हु,
और कोशिश ये है की, बस
खुश रह सकू

-


1 MAR 2022 AT 8:46

शम्भू,सुना है,तेरी दुनिया बड़ी न्यारी है,
इसमे मुझे थोड़ी सी जगह दे देना।
ले लेना सबकुछ,जो तुझे मुझसे लगे
बस अपने चरणों की धूल में बनाये रखना।।
ॐ नमः शिवायः

-


25 FEB 2022 AT 9:44

उसकी जुल्फों ने किसी औऱ का सुगन्ध भर रखा था
उसकी आँखों मे किसी और अक्स दिख रहा था
उसका दील मेरे नाम से धड़के भी तो कैसे
उसके होंठो ने किसी और का नाम रट रखा था।।

-


20 FEB 2022 AT 18:22

जरूरी नही की हर बात बोलकर बताई जाए
अक्सर चुप रहने वाले लोग,बेइंतहा मोहोब्बत करते है

-


Fetching PRAVIN BISEN Quotes