Pravesh Kr Verma   (~ShyDevil~)
2.6k Followers · 14 Following

read more
Joined 29 December 2018


read more
Joined 29 December 2018
24 MAY 2020 AT 21:15

वो जान कर भी अनजान बनी बैठी थी अपने इश्क़ से,
क्योंकि माँ बाप का प्यार बड़ा था उसके लिए इश्क़ से।

-


23 MAY 2020 AT 21:31

वो लोग किसी को नज़रअंदाज़ नहीं करते,
जिन्हें हमेशा नज़रअंदाज़ किया गया हो।

-


22 MAY 2020 AT 20:53

अब तू ही बता मैं क्या लिखूँ,
मेरा हर ख़याल अब तेरा जो है।

-


20 MAY 2020 AT 20:09

कुछ लोग फूल जैसे होते हैं,
बस खिले हुए ही अच्छे लगते हैं।

-


19 MAY 2020 AT 18:52

तुझे हमेशा ऐसे ही मुस्कुराते देखना,
बस इतनी सी ही चाहत रखता हूँ मैं।

-


18 MAY 2020 AT 21:28

वो चाय से इतनी मोहोब्बत करता है सोच
तुझसे करेगा तो कितनी शिद्दत से करेगा।

-


17 MAY 2020 AT 21:27

बहुत लंबा सफर है ये मेरा ए जिंन्दगी,
साथ चल नहीं सकती तो बढ़ा भी मत।

-


16 MAY 2020 AT 19:29

बस तुझे भूखी नज़रों की इस भूखी दुनियाँ से बचाना चाहता हूँ,
क्योंकि तेरा अकेलापन और भोलापन सबको दोस्त जो समझ बैठता है।

-


16 MAY 2020 AT 0:37

काश ऐसी ही किस्मत मेरी भी होती,
चाँद के दाग सा मैं हमेशा तुम संग रहता।

-


15 MAY 2020 AT 21:23

Cheating and Ignorance are same thing,
Because it's gives same amount of pain.

-


Fetching Pravesh Kr Verma Quotes