Praveen Tailor   (दिल की कलम)
6 Followers · 3 Following

ओ2ओ
Joined 27 October 2018


ओ2ओ
Joined 27 October 2018
10 NOV 2023 AT 19:05

दीपावली के इस त्यौहार पर खुशियों का एक उपहार मिला |
माँ के आँचल के साथ
राखी बंधवाने के लिए एक बहन का साथ मिला |
जीवन गुजारने के लिए जीवनसंगिनी का साथ मिला |
अग्नि सी पवित्र सीता को लंका में उनका राम मिला
इस त्यौहार को मनाने के लिए दीपावली हमें नाम मिला |

-


22 MAR 2022 AT 22:14

शांत रहता हुं, और मुस्कुराता हुं,
बस यही काफी हैं मेरे लिए।
जो लोग हमसे जलते है
उन्हे यूंही मैं जलाता हूं— % &

-


23 FEB 2022 AT 11:07

खामोशी का अपना ही मजा है,
लब्ज़ कोई बहरा नहीं देखा जाता हैं,
तेरी आंखों पे काजल की गिरफ्त तो ठिक था,
ये आंसुओ का पहरा नही देखा जाता है,
अपने हिस्से की खुशियां लुटा दू तुझपर,
तेरा ये उतरा हुआ चेहरा नहीं देखा जाता।
— % &

-


8 FEB 2022 AT 10:26

रातों में चांदनी सी हो तुम ,
तपस में बारिश सी हो तुम,
फूलों में गुलाब सी हो तुम,
नाकामियाबी में एक उम्मीद की किरण हो तुम,
बहोत खूबसूरत....मगर थोड़ी सी चुलबुली हो तुम,
मेरे सुने हाथो की रंगीन लकिरे हो तुम
मेरे इस जीवन की संगिनी हो तुम— % &

-


7 FEB 2022 AT 11:08

मेरे उलझे सवालों का सीधा जवाब हो तुम
में स्याह आसमां, मुझे रोशन करता महताब हो तुम
तुम वो सच हो मेरी जिंदगी का जो ख्वाब लगता हैं
और मैं वो कांटा हु जिसका गुलाब हो तुम
— % &

-


2 JUL 2021 AT 20:02

माना की बहोत जरूरी है आपका समाज
मगर
हम भी नायाब है बार बार नही मिलेंगे

-


2 JUL 2021 AT 11:28

ये कैसा दस्तूर है इस समाज का
जहा बेटी के बदले बेटी नही तो
पैसों से बेटियों को तोला जाता है
कैसी चिंता इस समाज की
जब बात खुद की हो तो समाज नही है
पर जहां बात बेटियों की खुशी की है
वहा समाज का गंदा खेल उनपे थोप दिया जाता है

-


2 JUL 2021 AT 11:22

मेरे लहज़े से जो नाराज़ है
कभी खुद की भी तफ्तीश करके देखना
मुझसे महोब्बत न हो जाए तो कहना

-


30 JUN 2021 AT 10:11

हर किसी को खुश कर सके
वो सलीका हमे नही आता ।
जो हम नही है।
वो दिखाने का तरीका हमे नही आता ।

-


7 FEB 2021 AT 21:45

सिर्फ propose करने से मोहब्बत का इजहार नहीं होता
दिल में प्यार हो तो propose day का इंतज़ार नहीं होता ।

-


Fetching Praveen Tailor Quotes