Praveen Shukla   (✍✒ ♟प्रवीन_kumar ♟✒✍)
403 Followers · 172 Following

WhatsApp 9695034120

Advocate Adarsh kumar
Joined 8 March 2019


WhatsApp 9695034120

Advocate Adarsh kumar
Joined 8 March 2019
9 JUL 2023 AT 13:15

गुनाहे इश्क़ में तर्क नही होते
निगाहों में देख के हालें यार बता देते है

-


6 JAN 2023 AT 22:22

चंद लोगों से की थी वफा की उम्मीद
वही चंद लोगों ने भरी महफिल तमाशा बना दिया

-


29 NOV 2021 AT 8:18

किसी की सारी उमर लग गई चलना सीखने में
और कोई एक पैर वाला उससे आगे निकल गया

-


15 OCT 2021 AT 16:16

सबसे मुश्किल होता है लोगो को सच बोल के खुश रखना
क्योंकि झूठ भरी महफिल में तालिया बजवा लेता है
और सच अकेले में भी दम तोड दिया करता है

-


14 OCT 2021 AT 11:12

गर लिखूं मोहोब्बत तो किसके लिए
सभी ने यहां मुझसे बेवफाई जो की है

-


28 AUG 2021 AT 23:38

मेरे महबूब को आज उसका इश्क़ मिल गया
मेरा क्या हम तन्हा कल भी थे आज भी है

-


21 AUG 2021 AT 21:06

तुम भी मोहब्बत का दावा करते हो
तुमको तो मोहब्बत से नफरत थी न
अच्छा छोड़ो एक बात बताओ
नफ़रत मोहब्बत से नही हमसे थी न

-


31 JUL 2021 AT 8:25

दूरियां ही रिश्तों की असलियत बयां करती है
पास में बैठा हर इंसान खुद को हमारा हमदर्द कहता है

-


26 JUL 2021 AT 17:45

उनका गली से गुजरना भी लाखो दिलो को दीवाना बना जाता है
हम उसी गली के कोने में किसी को रोते हुए नजर नहीं आते

-


21 JUL 2021 AT 18:32

जीना हम भी चाहते थे
किसी से हमारे हक की दुआ भी नहीं पढ़ी गई
दुआ पढ़ी भी मेरे यार ने
पर उस दुआ में जिंदगी रक़ीब की मांगी गई

-


Fetching Praveen Shukla Quotes