Even an attempt made in love is a crime, but its punishment is not prescribed in any law book
-
The gathering that rejected us, why do we go with them, the moments ahead are calling us, come walk with them— % &
-
Once in childhood I had a dream to change the world now I can't even change the city of my job
-
One should never tolerate such things which you never did with anyone, especially from those who want to come close to you
-
वो पता लगवा रहे है हमारे बारे में उन लोगो से जो न हमे अच्छे से जानते है न उन्हें , बेहतर होता हमसे सीधे पूछ लेते
-
कुछ ख्वाब बुने थे मेने उसके ख़्वाद के साथ यह सोच कर की जुदा न होंगे जिंदगी के किसी राह पर, काश ये समाज की बेड़िया न होती तो आज हमारी भी अधूरी प्रेम-कहानी पूरी होती!
-
दो न्याय अगर तो आधा दो,
पर, इसमें भी यदि बाधा हो,
तो दे दो केवल पाँच ग्राम,
रक्खो अपनी धरती तमाम।
हम वहीं खुशी से खायेंगे,
परिजन पर असि न उठायेंगे
" दिनकर"
-