Praveen Kumar   (PRAVEEN)
76 Followers 0 Following

मैं भी शामिल हूँ आप ही के किरदार में।
Joined 5 February 2018


मैं भी शामिल हूँ आप ही के किरदार में।
Joined 5 February 2018
14 DEC 2020 AT 18:18

हर पल तेरे साथ रहूँ मैं, अब
ऎसा कोई कमाल कर दो,
माथे की तुम बिंदिया कर दो,या
कर दो हाथों का कोई रुमाल मुझें।

-


6 DEC 2020 AT 7:54

यह जमाना उसे पागल कहता है,
वो शख़्स शायरी भी किया करता है,
जरा देखो झाँक कर उसके जहन में,
कोई होगा जिसके लिए वह हर रोज मरता है।

-


7 JUN 2020 AT 14:58

एक आरजू है तुझ पर मर जाने की,
एक ख्वाहिश है संग तेरे जीने की,
इश्क़ ज़हर है ज़माने वाले बतलातें है,
एक मन्नत है, जहर ये तेरे लिए पीने की।

-


6 JUN 2020 AT 20:45

किसने दी आवाज की दिल ये फिर धड़क उठा है,
पता करो उस शख़्स का जो मुझसे बेइंतहा रूठा है।

-


6 JUN 2020 AT 20:38

पायल से टूटकर घुँघरू जो आँगन में गिरे,
क़सूर सिर्फ पैरों का तो नही है,
मारने को अपने भी बेताब खड़े है राहों में,
कसूर सिर्फ गैरों का तो नही है।

-


31 MAY 2020 AT 11:24

जाने किसकी दुआ ये कुबूल हुई,
साँसे बिखरीं और बिखर कर धूल हुई,
ढाँक रहे है मुँह बनाकर दूरिया भी, मानो
हमसे ही गहरी कोई तो भूल हुई।

-


16 MAY 2020 AT 22:40

इश्क़ के धागे में रोज एक गांठ जुड़ती जा रही है,
दोनों सिरों से धागा भी रोज छोटा होता जा रहा है।

-


16 MAY 2020 AT 21:57

हमनें हँसना भी चाहा तो ज़माने को हमारे लब नही भाये,
हमनें जो रोने की इजाज़त मांग ली तो शर्त ये थी आँसू दिख नही पाए।

-


10 MAY 2020 AT 7:32

जाने कितनी ही मुद्दतों बाद आयी है,
एक तारीख़ से सबको माँ याद आयी है

-


10 MAY 2020 AT 7:30

जुबानों पर आज नाम उसका क्यूँ इतनी बार आया है,
पता करो माँ के हिस्से भी क्या कोई त्यौहार आया है?

-


Fetching Praveen Kumar Quotes