Praveen Kumar  
42 Followers · 24 Following

Joined 4 November 2017


Joined 4 November 2017
6 DEC 2018 AT 17:28

What bjp is doing????

Christian Michel the main middlemen in Agusta westland scam is arrested from UAE under the mission "unicorn".
waiting for him to disclose name of "one family" From India who was involved in this. (Gandhi family)

After christian arrest Vijay Mallya agreed to repay 100% loan of banks.

BJP is making India clean from scam 🇮🇳

-


30 JUN 2018 AT 20:03

When a 8 year girl aasifa from khatua gang raped all indians stand up together
Demanding justice for aasifa ,there was candle march everywhere,peoples started a wave to post it on social media and criticizing the govt for it but when a 7 year hindu girl divya from M P was gangraped no media is covering this ,no candle march is started against it ,no one is united to demand justice for it ,no one is sharing about it on social media just coz muslims were given more importance as they are vote bank for politicians and hindus aren't but we have to understood rape is rape whether it is done with a 8 year old muslim girl aasifa or a 7 year old hindu girl divya .

So let's unite together against this also coz divya is also a girl.

-


19 JUN 2018 AT 11:59

No, We are not advertising narendra modi campaign, we just want India to develop, to gain respect in the world which can be only be done if modi retain his position as PM of india, we just need to belive in him give him some more years the 60 years damage can't be solved in 4 years man, he will show you why he is the most loved PM, why he was CM of gujrat for 12 years, why all other parties are against him. Don't vote on the basis of religion or caste vote for development of india and if u can't do that then wait and see how india will be fucked by other countries, how these politicians will support Pakistan and fuck india regularly. Every vote counts the choice is yours, you want to see developing india or india where poors will be fighting for their life, Vote wisely.

-


10 JUN 2018 AT 9:37

I will be waiting for you
For the day to come in my life...
When it will be raining

We
Will be together
Sharing a single umbrella
Having a same feeling
Feeling to lost ourselves
In each other...when under the light
We will be looking in
Each other eyes...
Having a deep smile
On over faces
And, then the pleasant wind
Will touch our faces
You will be in our arms
Your silence will allow me
To hold you tight
While looking into your eyes
I will try to make you feel
That you are not only you
But a complete world for me :-)

-


3 MAY 2018 AT 11:08

Someone, somewhere searching for you in every person the meet.

-


19 APR 2018 AT 22:42

"you have been reading that poetry for hours, obsessed or what?" her friends mocked her.
But they have no clue that it had been penned by him for her.

-


23 FEB 2018 AT 22:57

अपनी हर बात को तेरे दिल तक पहुँचाना चाहता हूँ
कितनी ख़ास है तू हर बार बार तुझे बतलाना चाहता हूँ
हाँ ,पता है मुझे सफर काफी लंबा है हमारा
हमेशा हम साथ रहेंगे ये यकीन तुझे दिलाना चाहता हूँ
मैं बस तुझे सच बताना चाहता हूँ,

तेरे लिए सबसे लड़ना चाहता हूँ
तेरी हर ख्वाहिश को पूरा करना चाहता हूँ
हाँ माना मैने की आसान नही है तुझे पाना
पर कोशिश मैं अपनी तरफ से पूरी करना चाहता हूँ
मैं बस तुझे सच बताना चाहता हूँ,

जीतना ही सब कुछ नही होता, तेरे लिए हर भी जाना चाहता हूँ
तुझे पुरे दिल से हसाना चाहता हूँ
तेरे हर आंसूं पोछना चाहता हूँ
अच्छे वक़्त में तो साथ सब देते है
मैं बुरे वक़्त में भी तेरा साथ देना चाहता हूँ
मैं बस ततुझे सच बताना चाहता हूँ,


प्यार तुझे बेशुमार करना चाहता हूँ
तुझे जी भर के देखना चाहता हूँ
हाथ तेरा कसकर थामना चाहता हूँ
कुछ हसिन पल मैंने भी देखे है
उन्हें बस तेरे साथ ही जीना चाहता हूँ
मैं बस तुम्हे सच बताना चाहता हूँ।






-


16 FEB 2018 AT 17:33

She surrendered herself to him
He could do whatever he wanted

He choose to kiss her on forehead.

-


28 JAN 2018 AT 22:21

हमारा मिलना इतना आसान भी न था
पर जब मिले तो इससे ज्यादा कुछ ख़ास भी न था
आसानी से तो सब बस किस्सो में मिलते है
वरना तुझे पाने के लिए तो हम हर दिन गिनते है

कोशिश करता हूँ हमेशा खुश रहे तू
सह लूँ सब गम मैं पर न सहे तू
मिलकर कर लेंगे हर कठिनाई को पार
साथ रहूँगा तेरे ये वादा है तुझसे हर बार

न जाने तुझसे इतना कैसे मैं जुड़ गया हूँ
खुद से ज्यादा तेरे लिए सोचने लगा हूँ
तेरे लिए बहुत कुछ सहन कर रहा हूँ
बहुत प्यार करता हूँ तुझसे
इसिलए तेरा इतंज़ार कर रहा हूँ

प्यार तो तुझे और भी करते होंगे
पर मेरे जैसा न कर पाएंगे
तेरी परेशनी को जो अपना समझ के सुलझाएगा
खुद से ज्यादा ख्याल तेरा ही रख पाएगा
बहुत प्यार हो गया है तुझसे अब ये बढ़ता ही जायेगा

नही था इतना प्यार जितना तुझसे हो गया
अब हम हमेशा साथ रहे यही करता हूँ दुआ
साथ हमें चलना है क्योंकि बहुत आगे जाना है
और फिर मिलकर बसाना अपना आशियाना है।


-


25 JAN 2018 AT 11:05


ख्वाब सजाये है जो साथ मिलकर
उसे अब मुकाम तक पहुँचाना है
क्योंकि अब शुरू किया है
तो इसे मंजिल तक पहुँचाना है

अगर कोई रूठ जाये तो उसे प्यार से मनाना है
चेहरों पर बस खुशियां ही लाना है
एक दूसरे के लिए हार भी जाना है
क्योंकि अब शुरू किया है
तो इसे मंजिल तक पहुँचाना है

उसकी परेशानी को अपना समझ के सुलझाना है
उदास अगर वो हो तो तुम्हे ही उसे हँसाना है
मुश्किल वक़्त में हाथ भी उसका तुम्हे ही थामना है
क्योंकि अब शुरू किया है
तो इसे मंजिल तक पहुँचाना है

नींद उसे न आये तो तुम्हे भी उसके साथ जागना है
और सुबह फ़ोन करके तुम्हे ही उसे उठाना है
भूख उसे लगे तो खाना भी तुम्हे ही खिलाना है
क्योंकि अब शुरू किया है
तो इसे मंजिल तक पहुँचाना है

रात को फ़ोन पर ही सो जाना है
एक दूसरे की बातों में पूरी तरह खो जाना है
अगर उसे अच्छा न लगे तो
उसके लिए गाना भी गुनगुनाना है
क्योंकि अब शुरू किया है
तो उसे मंजिल तक पहुँचाना है

प्यार कितना करते हो बार बार उसे जाताना है
हमेशा साथ रहेंगे ये भरोसा उसे दिलाना है
क्योंकि अब शुरू किया है
तो इसे मंजिल तक पहुँचाना है

वादे तो हर कोई करता है हमेशा साथ रहने के
पर हमें उसे वादे को पूरा करके दिखाना है
क्योंकि अब शुरू किया है
तो इसे मंजिल तक पहुँचाना है।

-


Fetching Praveen Kumar Quotes