ये बाते थी ये यादें थी
उन लम्हों की मुलाकाते थी ।
मैं तुझसे मिला,तू भी मुझमें मिल
जैसे था खिला, तू भी मुझ मे खिल
बाते की थी हमने हजार, पर याद ना आया तुझे वो वार
मैं तुझमें जिया, तू भी मुझमें जी के देख ..., देख जरा।।
मैं तुझमें जिया, तू भी मुझमें जी के देख..., देख जरा।।
-
न ठहरा हूँ, न ठहरूंगा!
तृप्त हृदय को संजोकर जो चल पड़ा इस मार्ग पर,
न सहमा ह... read more
आज दिवस है अन्तिम मां का ,
अगले बरस फिर आएंगी ।
करुणा, दया सद्भावना देकर,
जीवन सफल बनाएंगी।।
अहंकार मिटाना उनका भी मां,
जो ना जाने मानवता को ।
संकट हरना, शक्ति देना,
देना जीवन लाचारो को।।-
छोड़ दें सारी दुनिया किसी मुसाफिर के लिए ..,
ये मुनासिफ नहीं महत्वाकांक्षी लोगो के लिए!
-
Ye raat us par barsaat bdi suhani hai!
Lgta hai aaj kisi raja ko mili uski rani hai!!-
कमबख्त...,
बेवफाई करने वाला अब कोई बचा नही है !
लगता है फिर से इश्क में झुलसना पड़ेगा!!-
ये कलयुग है दोस्तो...,
यहां भिड़-भाड़ को "rush" कहते हैं!
और अगर उस भीड़ में कोई पसंद आ जाए
तो उसे "crush" कहते हैं!!
-
खूबसूरती सिर्फ बाहर से ही क्यूँ ,
अंदर से भी हो!
आखिर जमाना तो दिखावे का है ,
परखने वाला तो सब देखेगा न !!-
क़ुरबान हो जाओ, उसके ललकारो पर तुम...,
वो तकदीरें बदलना बहुत अच्छा जानता है!!-
उसी अवध के वासी हैं हम ,जिस अवध के राजा राम हैं!
अयोध्यापुरी ब्रम्हराइच निकटे, हर कण में सीता राम हैं!!
जय श्री राम🚩🙏-
ऐसा कौन है इस जहांन में, जिसमे कमी नही है!
आखिर ...,आसमान के पास भी तो, जमीं नही है ??-